रोनाल्डो, नेमार का आज दिखेगा जलवा, 10 घंटे में होंगे 4 मैच, जानें देखें कहां?FIFA World Cup 2022 में आज भी 8 टीमें अपने अभियान का आगाज करेंगी. भारतीय समय के अनुसार 10 घंटे के अंदर 4 मैच खेले जाएंगे, जिसमें ये टीमें अपने दांव पेंच आजमाती दिखेंगी।
फुटबॉल के दिवानों के लिए अच्छी खबर ये है कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अपने फेवरेट रोनाल्डो और नेमार को देखने का उनका इंतजार आज खत्म हो जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि आज से फुटबॉल के महाकुंभ में पुर्तगाल और ब्राजील की टीम भी उतर रही है.
पुर्तगाल और ब्राजील के मैदान पर उतरने का मतलब है क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार का खेलना. बहरहाल, इन दो देशों के अलावा स्विट्जरलैंड, कैमरून, साउथ कोरिया, उरुग्वे, घाना और सर्बिया बाकी वो 6 देश हैं, जो आज मैदान में होंगे. इनमें पुर्तगाल अपने अभियान का आगाज घाना के खिलाफ करेगा. जबकि ब्राजील को सर्बियाई चुनौती से पार पाना होगा.
जानिए कब, कहां और कैसे देखें मैच?
FIFA World Cup 2022 में गुरुवार को किसके बीच खेले जाएंगे मुकाबले?
फीफा वर्ल्ड कप में गुरुवार को 4 मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला मुकाबला स्विट्जरलैंड और कैमरून के बीच, दूसरा मुकाबला उरुग्वे और साउथ कोरिया, तीसरा मुकाबला पुर्तगाल और घाना के बीच जबकि आखिरी मैच देर रात ब्राजील और सर्बिया आमने सामने होंगे.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के चारों मुकाबले कब खेले जाएंगे?
स्विट्जरलैंड और कैमरून के बीच फीफा वर्ल्ड कप का मुकाबला 24 नवंबर को खेला जाएगा. इसी दिन उरुग्वे VS साउथ कोरिया और पुर्तगाल VS घाना के बीच भी मुकाबला खेला जाएगा. इसके अलावा चौथा मैच भारतीय समय से 25 नवंबर की तारीख में ब्राजील और सर्बिया के बीच खेला जाएगा.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के चारों मुकाबले कब शुरू होंगे?
भारतीय समय के अनुसार स्विट्जरलैंड और कैमरून के बीचमुकाबला दोपहर के 3:30 बजे से शुरू होगा. इसके अलावा उरुग्वे VS साउथ कोरिया का मैच शाम के साढ़े 6 बजे से, रात के साढ़े 9 बजे से पुर्तगाल VS घाना का मैच खेला जाएगा. जबकि ब्राजील और सर्बिया की टक्कर देर रात साढ़े 12 बजे से होगी.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के चारों मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट कहां होगा?
फीफा वर्ल्ड कप में गुरुवार को खेले जाने वाले चारों मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट Sports18 और Sports18 HD पर होगा.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
फीफा वर्ल्ड कप के मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर की जाएगी.
Source : “TV9 Bharatvarsh”
Average Rating