IND vs NZ: बारिश के चलते दूसरा वनडे मैच हुआ रद्द, इस वजह से भारतीय टीम को हो गया बहुत बड़ा नुकसान। भारत और न्यूजीलैंड (IND sv NZ) के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में बारिश ने कई घंटों तक मुकाबला रोके रखा। बता दें दूसरा वनडे हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला जा रहा है, जहां बारिश के चलते भारतीय टीम की पारी के 4.5 ओवर में मुकाबला रोकना पड़ा।
हालांकि बारिश के बंद होते ही मुकाबला 50 ओवर से 29 ओवर रखने का फैसला लिया गया। जिसके बाद भारतीय टीम की बल्लेबाजी फिर से शुरु हुई, लेकिन 12.5 ओवर के बाद मैच को फिर से रोकना पड़ा, बारिश ने इस मैच का मजा किरकिरा कर दिया और अंत में मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया।
दरअसल भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दूसरा वनडे मुकाबला हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला जाना था, लेकिन इस मैच में बारिश सबसे बड़ी विलेन साबित हुई, जिसने एक बार नहीं बल्कि बार-बार दस्तक देकर मैच का मजा किरकिरा किया। बता दें दूसरा वनडे मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है। जहां टीम इंडिया की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय कप्तान शिखर धवन 10 गेंद में तीन रन बनाकर आउट हुए। मैट हेनरी की गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन ने धवन का कैच पकड़ा। बता दें बारिश के बाद धवन तेजी से रन बनाने के इरादे से क्रीज पर आए थे, लेकिन वो फ्लॉप हुए।
दरअसल बारिश के कारण मैच भारत की पारी के दौरान 4.5 ओवर के बाद रोक दिया गया था। लेकिन काफी घंटो इंतजार करने के बाद कवर्स हटाए गए और खएल को फिर से शुरु किया, लेकिन फिर से भारत की पारी के 12.5 ओवर में बारिश ने खलल डाला और ये मैच रद्द करना पड़ा। इस दौरान भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए हैं। जहां सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई। दोनों ने खेल रुकने तक 46 गेंद में 66 रन जोड़े हैं। गिल 42 गेंद में 45 रन और सूर्यकुमार 25 गेंद में 34 रन बनाए।
बता दें IND vs NZ पहले वनडे मैच की तरह एक बार फिर टीम इंडिया की तरफ से कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल की जोड़ी ने धीमी शुरुआत की थी। इस मैच में भी दोनों बल्लेबाज संयम के साथ खेलते नजर आए और दोनों ने लंबी साझेदारी करने की कोशिश की। पहले वनडे में इस जोड़ी ने 124 रन की साझेदारी कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई थी। लेकिन बारिश की वजह से मैच रोक दिया गया और मैदान को कवर्स से ढंक दिया । खेल रुकने तक भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 4.5 ओवर में 22 रन बना लिए थे। जिसमें शुभमन गिल 21 गेंद में 19 रन और कप्तान शिखर धवन आठ गेंद में दो रन बनाए थे।
Source : “Sportzwiki”
Average Rating