पीएम मोदी 2028 तक, फिर कौन, ठाकरे के अच्छे दिन, तो क्या गिरेगी शिंदे सरकार? ज्योतिषी का सनसनीखेज दावा

Read Time:7 Minute, 20 Second

पीएम मोदी 2028 तक, फिर कौन, ठाकरे के अच्छे दिन, तो क्या गिरेगी शिंदे सरकार? ज्योतिषी का सनसनीखेज दावा। साल 2024 का लोकसभा चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी जीतेगी. मोदी फिर एक बार पीएम बनेंगे, लेकिन साल 2028 में वे सत्ता छोड़ देंगे. लेकिन योगी आदित्यनाथ पीएम नहीं बन पाएंग।

.अरविंद केजरीवाल का नाम पीएम पद के लिए काफी उछलेगा, लेकिन वे भी पीएम बन नहीं पाएंगे, 2026 के बाद उनका सीएम बने रहना भी मुश्किल हो जाएगा. महाराष्ट्र की राजनीति में भी भारी फेरबदल होगा. जनवरी के बाद उद्धव ठाकरे के एक बार फिर अच्छे दिन आएंगे. वे मजबूत बनकर उभरेंगे. यह सनसनीखेज दावा महाराष्ट्र के औरंगाबाद के ज्योतिषी वेदमूर्ति अनंत पांडव ने किया है.

निकट भविष्य के लिहाज से देखें तो महाराष्ट्र के लिए उनकी भविष्यवाणी बेहद अहम है. दरअसल जनवरी में महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है. ऐसे में अगर अनंत पांडव की भविष्यवाणी सही साबित हुए तो उन्होंने अप्रैल महीने में उद्धव ठाकरे अपनी पुरानी ताकत को फिर से हासिल कर लेंगे. औरंगाबाद में राष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु महाअधिवेशन का आयोजन किया गया. इस अधिवेशन में वास्तुशास्त्र, हस्तरेक्षा, कुंडली विशेषज्ञ यानी अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े ज्योतिषियों और भविष्यवेत्ताओं ने भाग लिया. अधिवेशन में मौजूद वेदमूर्ति अनंत पांडव ने देश और महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थितियों और हस्तियों से जुड़ी भविष्यवाणियां कीं.

मोदी रहेंगे 2028 तक ही प्रधानमंत्री?

अनंत पांडव ने पीएम मोदी की कुंडली का अध्ययन करके बताया कि उनके भाग्य स्थान पर चंद्रमा कुलदीपक योग बना रहा है. पराक्रमी शनि दशम भाव में है. उनकी पत्रिका उच्च दर्जे की है. लेकिन आने वाले समय में उनके कई विरोधी पैदा हो जाएंगे. इसके बावजूद उनके नेतृत्व में बीजेपी 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने में कामयाब होगी. बीजेपी को 418 का आंकड़ा हासिल हो जाएगा. मोदी फिर पीएम बनेंगे, लेकिन 2028 के बाद वे यह पद किसी और को सौंप देंगे. इसके बाद उनकी कुंडली में राहू की महादशा शुरू होगी.

भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी को फायदा होगा? वे पीएम बनेंगे?

भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से देश भर में घूमने वाले राहुल गांधी को इसका कितना फायदा मिलने वाला है, इस बात को लेकर लोगों में उत्सुकता है. अनंत पांडव के मुताबिक राहुल गांधी की कुंडली में राजयोग है, लेकिन प्रधानमंत्री जैसे ऊंचे पद तक पहुंचने का योग नहीं है. कुंडली में रवि, मंगल की स्थिति उन्हें इससे दूर करेगी.

अरविंद केजरीवाल किस हद तक आगे जाएंगे? पीएम बन पाएंगे?

दिल्ली हो या पंजाब या फिर गुजरात, आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी के लिए चुनौतियां पैदा कर रही है. अरविंद केजरीवाल का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए बहुत तेजी से उछल सकता है. वेदमूर्ति अनंत पांडव का दावा है कि केजरीवाल की कुंडली में शुक्र, गुरु, बुध की दशम स्थान पर दृष्टि उन्हें एक अलग ही पहचान और मुकाम देगी, लेकिन 2026 से उनकी दशा बिगड़नी शुरू होगी. राजनीतिक जीवन में उन्हें बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. केजरीवाल प्रधानमंत्री नहीं बनने वाले हैं. इतना ही नहीं 2026 के बाद उनके लिए सीएम पद पर बने रहना भी मुश्किल हो जाएगा.

योगी आदित्यनाथ क्या पीएम मोदी के उत्तराधिकारी बन पाएंगे?

राजनीतिक गलियारों में कहा जाता है कि भविष्य में योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी की जगह ले सकते हैं. लेकिन अनंत पांडव के मुताबिक उनकी कुंडली में सूर्य, बुध ग्रहों की वजह से उच्च राजयोग तो है, तभी वे मुख्यमंत्री बन सके हैं. शुरू से ही राजयोग है. उनकी कुंडली में संन्यास राजयोग है लेकिन प्रधानमंत्री बनने लाएक ग्रहों की स्थिति नहीं है.

ठाकरे के अच्छे दिन, फडणवीस की बढ़ेगी मुश्किलें, सीएम शिंदे का क्या होगा?

महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य की बात करें तो अनंत पांडव के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस को अपनी ही पार्टी के अंदर से विरोध और राजनीतिक संगठनों की ओर से विरोध झेलने की नौबत आएगी. उनके लग्न और कर्म स्थान में बुद्धादित्य योग है. वे उन विरोध और विरोधियों को मात करने में सफल होंगे.

महाराष्ट्र में अस्थिरता का दौर रहेगा कायम, लेकिन सरकार नहीं गिरेगी

उद्धव ठाकरे की कुंडली की बात करें तो गुरु और शनि की स्थिति की वजह से सहयोगियों से मतभेद हो सकते हैं. अप्रैल तक यह स्थिति पैदा हो सकती है. मानसिक अशांति भी मिल सकती है. लेकिन फिर भी अच्छे दिन आने वाले हैं. जनवरी के बाद स्थिति बदलनी शुरू होगी. अप्रैल के बाद वे फिर एक बार पुरानी ताकत पा सकते हैं. जनवरी महीने में ही राजनीतिक संकट से जुड़े मामले में कोर्ट में अहम सुनवाई है.

महाराष्ट्र में अस्थिरता का दौर कायम रहने वाला है. महाराष्ट्र राज्य की कुंडली में शनि और गुरु का भ्रमण होने की वजह से यह स्थिति पैदा होगी. लेकिन इन अस्थिरताओं के बीच सरकार गिरेगी, इसकी संभावना कम है.

Source : “TV9 Bharatvarsh”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Electric Vehicles: घाटे से उबरने के लिए हिमाचल सरकार अब सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहनों की ही करेगी खरीद
Next post सरकार ने NTT भर्ती प्रक्रिया पर लगाई रोक, JBT भर्तियां भी रोकी
error: Content is protected !!