IPL की तर्ज पर हिमाचल में होगा HPCL, 15 अप्रैल से शुरू होगी प्रतियोगिता, विजेता टीम को मिलेंगे 7 लाख

Read Time:3 Minute, 41 Second

IPL की तर्ज पर हिमाचल में होगा HPCL, 15 अप्रैल से शुरू होगी प्रतियोगिता, विजेता टीम को मिलेंगे 7 लाख ।इंडियन प्रीमियर लीग के प्रति दुनियाभर में क्रेज छाया हुआ है. वहीं, अब हिमाचल प्रदेश में भी आईपीएल की तर्ज पर जल्द ही हिमाचल प्रदेश क्रिकेट लीग (HPCL) टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही (HPCL Cricket Tournament in Himachal) है.

इस लीग को शुरू करने का उद्देश्य न सिर्फ युवाओं में खेल के प्रति खींचने का है, बल्कि युवाओं को नशे से दूर रखने का भी है.

आईपीएल की तर्ज पर हिमाचल में भी 2023 में एचपीसीएल (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट लीग) इवेंट की शुरुआत हो रही है. हिमाचल क्रिकेट हिस्ट्री का सबसे बड़ा टूर्नामेंट साल 2023 में खेला जाना है. जिसमें प्रदेशभर से क्रिकेट का शौक रखने वाले खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. टूर्नामेंट 15 अप्रैल से 1 मई तक शिमला के भराड़ी ग्राउंड में खेला जाएगा.(HPCL Cricket Tournament in Himachal).

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन: टूर्नामेंट में खेलने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है. खिलाड़ी www.prohpcl.com पर आज से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन फीस 650 रुपए रखी गई है.(Himachal Premium Cricket league).

इस तरह दिए जाएंगे प्राइज: टूर्नामेंट में विजेता टीम को 7 लाख और ट्राफी दी जाएगी. इसके अलावा रनरअप को 3 लाख, सेमी फाइनल तक पहुंची टीम को 66 हजार दिए जाएंगे. मैन ऑफ द सीरीज को 33,333, बेस्ट बैट्समैन, कीपर, बॉलर को 15 हजार का नगद प्राइज दिया जाएगा.

12 जिलों में होंगे ट्रायल: खिलाड़ियों के ट्रायल 15 फरवरी के बाद प्रदेश के सभी जिलों में कराए जाएंगे. ट्रायल में स्लेक्ट खिलाड़ियों को मैच खेलने का मौका मिलेगा. टूर्नामेंट भराड़ी मैदान में होगा, जिसमें खिलाड़ियों के रहने खाने का पूरा खर्च फ्रेंचाइजी करेंगे. टूर्नामेंट को पारदर्शी बनाने के लिए सभी मैच एचपीसीएल के फेसबुक पेज पर लाइव दिखाएं जाएंगे.

नशे से दूरी के लिए लीग की शुरुआत: एचपीसीएल के चेयर मैन अजय ठाकुर ने कहा कि नशे से दूर रहने के लिए लीग की शुरुआत की गई है. जिसके लिए पहले ही सीजन में बहुत अच्छा रिस्पॉन्स खिलाड़ियों का रहा. पहली बार 16 टीमों ने लिया भाग लिया था. जिसमें फर्स्ट प्राइज 5 लाख रुपए दिया गया था. इस बार टूर्नामेंट में पूरे 40 लाख खर्च होंगे, जिसमें 24 लाख खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन और विजेता, उपविजेता टीम की प्राइज मनी होगी. साल 2023 में 360 खिलाड़ियों को HPCL में खेलने का मौका मिलेगा.

Source : “ETV Bharat हिंदी”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Golden Boot Scenario: लियोनल मेसी या किलियन एम्बाप्पे… किसे मिलेगा गोल्डन बूट? गोल बराबर होने पर कैसे होगा फैसला.. समझें पूरा समीकरण
Next post हिमाचल कांग्रेस पार्टी के सभी नवनियुक्त विधायकों के साथ भारत जोड़ो यात्रा मे हिस्सा लेने के लिए तयार
error: Content is protected !!