FIFA World Cup: मार्टिनेज के नाम रहा ‘गोल्डन ग्लव्स’, फाइनल में तोड़ा फ्रांस का दिल
FIFA World Cup: मार्टिनेज के नाम रहा ‘गोल्डन ग्लव्स’, फाइनल में तोड़ा फ्रांस का दिल।अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेले गए खिताबी मुकाबले का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ. अर्जेंटीनी गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज के कमाल के खेल ने उनकी टीम का खिताब पक्का कर दिया. एमिलियानो को गोल्डन ग्लव्स से नवाजा गया.
गोल्डन ग्लव्स अवॉर्ड हर फीफा वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर को दिया जाता है. एमिलियानो मार्टिनेज पहले ही रेस में काफी आगे चल रहे थे. फाइनल में उनके प्रदर्शन के बाद इस बात में कोई शक ही नहीं रहा कि गोल्डन ग्लव्स अवॉर्ड का असल हकदार कौन है।
अर्जेंटीना ने 3-3 से मैच बराबर होने के बाद पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत हासिल की. इस शूटआउट में मार्टिनेज ने पहले एमबाप्पे के खिलाफ गोल खाया. हालांकि इसके बाद किंग्सले कोमन और चुआमेनी के गोल को बचाया जिससे अर्जेंटीना को लीड मिली. अर्जेंटीना के चारों खिलाड़ियों ने गोल किया और मैच अपने नाम कर लिया.
इससे पहले मार्टिनेज ने नेदरलैंड्स के खिलाफ भी पेनल्टी शूटआउट में अपनी टीम को जीत दिलाई थी. मार्टिनेज को पेनल्टी शूटआउट का स्पेशलिस्ट माना जाता है. उन्हें इसका काफी अनुभव भी है जिसका फायदा अर्जेंटीना को मिला.
मार्टिनेज ने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चार सेव किया. वहीं उनके नाम तीन क्लीन शीट थी. यानि उन्होंने 7 मुकाबलों में से तीन मैचों में अपनी टीम के खिलाफ एक भी गोल नहीं होने दिया. मार्टिनेज के अलावा इंग्लैंड के गोलकीपर पिकफोर्ड और मोरक्को के यासेन के नाम भी तीन क्लीन शीट थीं लेकिन अवॉर्ड मार्टिनेज के नाम रहा.
Source : “TV9 Bharatvarsh”
Average Rating