विधानसभा शीत सत्र: सिटिंग प्लान से मिले सुक्खू मंत्रिमंडल के कुछ संकेत, बुझाई जा रहीं पहेलियां।प्रदेश विधानसभा के शीत सत्र के पहले दिन सिटिंग प्लान से सुक्खू मंत्रिमंडल के गठन के कुछ संकेत मिले हैं। जिस तरह से वरिष्ठता के अनुसार कांग्रेस विधायकों को सदन में बैठाया गया, उससे यह पहेलियां बुझाई जाती रहीं कि ठीक इसी तरह ही मंत्रिमंडल का विस्तार भी हो सकता है।
बुधवार को सदन में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के बाद उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बैठे। पहली पंक्ति बाद सुुधीर शर्मा, धनीराम शांडिल, जगत सिंह नेगी, हर्षवर्द्धन चौहान, कुलदीप पठानिया, नंदलाल और रोहित ठाकुर क्रम से बैठाए गए। दूसरी पंक्ति में पीछे विनय कुमार, अनिरुद्ध सिंह, मोहन लाल ब्राक्टा, राजेंद्र राणा, संजय रतन और यादविंद्र गोमा बैठे।
पठानिया को थी मंत्री बनाने की उम्मीद, अन्य विधायक भी असमंजस में
भटियात से पांचवीं बार के विधायक कुलदीप पठानिया के समर्थकों को उन्हें मंत्री बनाए जाने की उम्मीद थी, मगर उन्हें विधानसभा अध्यक्ष चुना जा रहा है। इससे अब कई अन्य कांग्रेस विधायक भी असमंजस में हैं कि उन्हें मंत्री बनाए जाने का नंबर आएगा कि नहीं।
विपक्ष में जयराम के पहली पंक्ति में बैठे पांच विधायक
विपक्ष में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बाद पहली पंक्ति में उनके बाद क्रम से विपिन सिंह परमार, अनिल शर्मा, बिक्रम सिंह, सुखराम चौधरी और हंसराज बैठे, जबकि दूसरी पंक्ति में क्रम से सतपाल सिंह सत्ती, पवन काजल, विनोद कुमार, रणधीर शर्मा, बलवीर शर्मा, सुरेंद्र शौरी, राकेश जमवाल और प्रकाश राणा बैठे।
मंत्रिमंडल के गठन की तिथि पर अभी संशय
राज्य मंत्रिमंडल के गठन की तिथि पर अभी संशय बना हुआ है। शीत सत्र के बाद ही मंत्रिमंडल का गठन होना है, मगर यह जनवरी में दूसरे सप्ताह में ही होगा या इससे भी आगे सरकेगा। इस पर भी संदेह बना हुआ है।
Source : “अमर उजाला”
Average Rating