IND Vs PAK: भारत-पाकिस्तान के मैच तय, एशिया कप में 3 बार होगी टक्कर!

Read Time:3 Minute, 35 Second

IND Vs PAK: भारत-पाकिस्तान के मैच तय, एशिया कप में 3 बार होगी टक्कर! भा रत और पाकिस्तान के मुकाबले का पूरी दुनिया को इंतजार रहता है. हाल ही में ये टीमें एशिया कप में दो बार भिड़ीं और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी दोनों के बीच टक्कर हुई. अब एक बार फिर भारत-पाकिस्तान की टक्कर तय हो चुकी है।

ये दोनों टीमें एशिया कप 2023 में भिड़ने वाली हैं. गुरुवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल ने बड़ा ऐलान करते हुए टूर्नामेंट के फॉर्मेट और ग्रुप्स का ऐलान कर दिया. एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि एशिया कप में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी और इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. बड़ी खबर ये है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में हैं.

एशिया कप का आयोजन सितंबर में होगा और कुल 6 टीमें इस टूर्नामेंट में खेलती दिखेंगी. इस बार टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में होगा और टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. एसीसी ने जिस तरह का फॉर्मेट तैयार किया है उसके मुताबिक भारत-पाकिस्तान की टीमों का मैच तय है.

भारत-पाकिस्तान का मैच तय

भारत और पाकिस्तान को ग्रुप 1 में रखा गया है. इसी ग्रुप में श्रीलंका की टीम भी है. वहीं ग्रुप 2 में अफगानिस्तान, बांग्लादेश की टीम है और इसमें एक क्वालिफायर टीम भी शामिल होंगी. लीग स्टेज में कुल 6 मैच खेले जाएंगे. वहीं लीग स्टेज के बाद सुपर-4 राउंड खेला जाएगा. मतलब भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में से किसी एक का सफर ग्रुप स्टेज में ही खत्म हो जाएगा. सुपर 4 राउंड में कुल 6 मैच खेले जाएंगे और उसके बाद फाइनल की दो टीमों का फैसला होगा. मतलब एशिया कप में कुल 13 मैच खेले जाएंगे.


भारत-पाकिस्तान 3 बार भिड़ सकते हैं

बता दें एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के तीन मुकाबले देखने को मिल सकते हैं. लीग राउंड में दोनों की टक्कर तय है. इसके बाद सुपर-4 राउंड में भी दोनों टीमें भिड़ सकती हैं. अगर दोनों टीमें अंकों के लिहाज से टॉप 2 में रहती हैं तो दोनों के बीच फाइनल मैच भी देखने को मिल सकता है.

वैसे तो एशिया कप 2023 को पाकिस्तान में होना था लेकिन हाल ही में एसीसी चीफ जय शाह ने कहा था कि ये टूर्नामेंट पाकिस्तानी सरजमीं पर नहीं होगा. अब देखना ये है कि इस टूर्नामेंट को कहां आयोजित किया जाता है.

Source : “TV9 Bharatvarsh”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विधानसभा शीत सत्र: सिटिंग प्लान से मिले सुक्खू मंत्रिमंडल के कुछ संकेत, बुझाई जा रहीं पहेलियां
Next post भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत को इलाज के लिए मुंबई ले जाया गया
error: Content is protected !!