मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा पर्यटन,वन व परिवहन सुन्दर सिंह ठाकुर ने आज कुल्लू के नजदीक गेमन पुल से प्रसिद्ध पर्यटन पर्यटन स्थल बिजली महादेव के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के स्टेज 3 के तहत 14 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से बनने वाली बनने वाली सड़क का भूमि पूजन किया

Read Time:4 Minute, 37 Second

मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा पर्यटन,वन व परिवहन  सुन्दर सिंह ठाकुर ने आज कुल्लू के नजदीक गेमन पुल से प्रसिद्ध पर्यटन पर्यटन स्थल बिजली महादेव के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के स्टेज 3 के तहत 14 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से बनने वाली बनने वाली सड़क का भूमि पूजन किया।
  इसके उपरांत खराहल में एक जनसभा को संबोधित करते उन्होंने कहा कि इस सड़क के चौड़ा होने से  खराहल घाटी के लोगो सहित यहां आने  वाले पर्यटकों को  बेहतर सुविधा  मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से इस सड़क को चौड़ा करने की माग थी जिसे सांसद प्रतिभा सिंह ने अपनी प्राथमिकताओं में रखकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अनुशंसा की थी। उन्होंने इसके लिए सांसद प्रतिभा सिंह का आभार व्यक्त किया।
  उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कहा कि कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए तथा सड़क का निर्माण नियमों के अनुसार किया जाए। उन्होंने कहा कि  प्रदेश सरकार कुल्लू जिला में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने को सर्वोच्च प्राथमिकता देगी तथा इस दिशा में प्रदेश सरकार के गठन के पहले दिन से ही कार्य आरंभ हो गया है। उन्होंने कहा की बिजली महादेव को रोप वे से भी जोड़ा जाएगा। जिस पर 200 करोड़ पर की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि पेछा में पर्यटन अधोसंरचना विकसित की जाएगी तथा बोर्डिंग, डी बोर्डिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे क्षेत्र मे युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे व क्षेत्र की आर्थिकी सुदृढ़ होने मे सहयता मिलेगी। उन्होंने कहा कि गेमन पुल से भुंतर तक राफ्टिंग भी आरंभ की जाएगी तथा  कुल्लू घाटी में पैराग्लाइडिंग को और बढ़ावा दिया जाएगा ।
  उन्होंने कहा कि अब कार्य फाइलों व घोषणाओं  में नहीं बल्कि धरातल पर  दिखेंगे तथा बदलाव भी दिखेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ओपीएस को लागू कर एक ऐतिहासिक फैसला लिया है जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित होगा । उन्होंने कहा कि इसी प्रकार महिलाओं को भी चरणबद्ध तरीके से 1500 रूपए की मासिक राशि उपलब्ध  करवाई जाएगी इसके  लिए एक मंत्रमंडलीय उप समिति का गठन किया गया है।  उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई भी कमी नहीं है। इससे पूर्व स्थानीय लोगो द्वारा सीपीएस का गर्म जोशी से स्वागत किया।
  प्रदेश कांग्रेस समिति के सचिव सुंदर सिंह ने मुख्य अतिथि मुख्य संसदीय सचिव व उनके साथ आए सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस समिति के सचिव उत्तम शर्मा, देवेंद्र ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस समिति कुल्लू के अध्यक्ष हेम सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष गोपाल सिंह महंत, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सेसराम, जिला परिषद सदस्य दीपिका, बरिष्ट कांग्रेसी नेता किशन ठाकुर, दौलत सिंह, पार्षद अरुणा,पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारी,अधीक्षण अभियंता के के शर्मा,अधिशासी अभियंता विनय हाजरी, विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य विशिष्ट जन उपस्थित थे।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post RBI ने पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने वाले राज्यों को दी चेतावनी, भुगतने पड़ेंगे इतने भयंकर परिणाम
Next post बधानी व चम्बोह में किशोरियों के लिए केरियर मार्गदर्षन एंव परामर्श शिविर
error: Content is protected !!