Bharat Jodo Yatra: घने कोहरे के बीच राहुल गांधी की यात्रा हिमाचल से शुरू, चर्चित सफेद टी-शर्ट में आये नजर

Read Time:3 Minute, 41 Second

Bharat Jodo Yatra: घने कोहरे के बीच राहुल गांधी की यात्रा हिमाचल से शुरू, चर्चित सफेद टी-शर्ट में आये नजर। घने कोहरे के बीच कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा हिमाचल प्रदेश के घाटोटा से बुधवार को शुरू हुई. जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चर्चित सफेद टी-शर्ट में नजर आये.

हिमाचल प्रदेश में राहुल गांधी 24 किलोमीटर पदयात्रा करेंगे. मालूम हो कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा 19 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी. 3500 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद यात्रा की समाप्ति 31 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर में भव्य कार्यक्रम के साथ होगी.

न्यायपालिका और प्रेस भाजपा-आरएसएस के दबाव में

हिमाचल प्रदेश के घाटोटा में भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने के साथ ही राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, न्यायपालिका हो या प्रेस, सभी भाजपा-आरएसएस के दबाव में हैं. यात्रा से पहले हमने संसद में मुद्दों को उठाने की कोशिश की, लेकिन वे हमें वहां मुद्दे नहीं उठाने देते. इसलिए हमने कन्याकुमारी से यात्रा शुरू की.

राहुल गांधी की पदयात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

हिमाचल प्रदेश में राहुल गांधी यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. खुद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को इंदौरा के पास मानसेर टोल प्लाजा पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जहां से राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ करने वाली थी. उन्होंने कहा कि सुक्खू ने अधिकारियों को पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया था, ताकि यात्रा के दौरान आम जनता को कम से कम असुविधा हो.

राहुल गांधी टी-शर्ट के अंदर भी कुछ पहनते हैं, बर्फ में भी दिखाता है असर! संजय जायसवाल का दावा जानिये..

पंजाब में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक की आयी थी खबर

पंजाब में मंगलवार को राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक की खबर आयी थी. आधे घंटे अंदर दो युवक राहुल गांधी के करीब पहुंच. एक ने तो सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए कांग्रेस सांसद को गले लगा लिया. दूसरे ने करीब आकर तस्वीर ले ली. हालांकि कुछ देर के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी ने सुरक्षा चूक की खबर से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, भारत जोड़ो यात्रा में लोगों का उत्साह चरम पर है. उत्साह में ऐसा हो जाता है. उन्होंने कहा, युवक गलत इरादे से मुझे गले नहीं लगाया, बल्कि वो काफी उत्साह में था.

Source : “प्रभात खबर”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Shani Gochar 2023: शनि का कुंभ में गोचर, अब इन राशियों पर टूटेगा विपत्तियों का पहाड़, शनिश्चरी अमावस्या पर करें ये उपाय
Next post फाइबर से भरपूर कॉर्न पोहा के साथ करें दिन की शुरुआत !
error: Content is protected !!