Shani Gochar 2023: शनि का कुंभ में गोचर, अब इन राशियों पर टूटेगा विपत्तियों का पहाड़, शनिश्चरी अमावस्या पर करें ये उपाय

Read Time:4 Minute, 3 Second

Shani Gochar 2023: शनि का कुंभ में गोचर, अब इन राशियों पर टूटेगा विपत्तियों का पहाड़, शनिश्चरी अमावस्या पर करें ये उपाय ।ज्योतिष शास्त्र के मानव जीवन को प्रभावित करने में प्रमुख स्थान रखने वाले शनि 17 जनवरी 2023 को अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में गोचर करने वाले है.

ये आज रात को 8 बजकर 2 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे.

कुंभ राशि में शनि गोचर से 3 राशियों–कुंभ, मकर, मीन पर साढ़ेसाती एवं कर्क और वृश्चिक राशि पर ढैय्या का प्रभाव शुरू होगा. शनि के इस प्रभाव से इन राशियों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पडेगा. इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए शनिश्चरी अमावस्या पर ये अचूक उपाय करें.

शनिश्चरीअमावस्या 2023 (Shanishchari Amavasya 2023): पंचांग के मुताबिक, अमावस्या तिथि का आरंभ 21 जनवरी शनिवार को सुबह 6:17 से प्रारंभ होकर 22 जनवरी को तड़के 2:22 तक रहेगी. उदया तिथि के अनुसार अमावस्या 21 जनवरी को मान्य होगी. शनिवार के दिन अमावस्या पड़ने के कारण यह शनिश्चरी अमावस्या होगी. जिन राशियों पर शनि की बुरी नजर है उन्हें इस दिन ये उपाय करने चाहिए. इससे साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति मिलेगी.

कुंभमेंशनिगोचरसेइनराशियोंकोहोगीपरेशानी

कुंभराशि: शनि जब कुंभ राशि में 17 जनवरी को प्रवेश करेंगे तो कुंभ राशि पर साढ़ेसाती का सबसे कष्टकारी दूसरा चरण शुरू होगा. शनि यहां पर मार्च 2025 तक रहकर कष्ट देते रहेंगे. इसके बाद साढ़े साती का तीसरा चरण शुरू होगा. कुंभ राशि वाले 23 फरवरी 2028 को साढ़े साती से मुक्त होंगे.

मकरराशि: शनि के कुंभ राशि में गोचर से मकर राशि वालों साढ़े साती का तीसरा चरण शुरू होगा. इस दौरान मकर राशि वालों को सावधान रहना होगा. इनके शुभ दिन मार्च 2029 के बाद शुरू होंगे.

मीनराशि: कुंभ में शनि गोचर से मीन राशि के लोगों पर साढ़े साती शुरू होगी. इन पर साढ़े सात 7 साल तक शनि की टेढ़ी नजर रहेगी. शनि देव की बुरी नजर से बचने और उन्हें प्रसन्न करने के उपाय करने चाहिए.

कर्कराशि: इस दौरान आपका स्वास्थ्य सबसे अधिक प्रभावित होगी. पारिवारिक समस्याओं के कारण तनाव भी रहेगा. कार्यक्षेत्र में भी बाधाएं रहेंगी. आर्थिक मामलों में दिक्कतें हो सकती हैं.

वृश्चिकराशि: इन्हें पारिवारिक कलह और मानसिक अशांति का सामना करना पड़ेगा. प्रापर्टी से जुड़ा विवाद परेशान करेगा. आर्थिक तंगी रहेगी. शारीरिक कष्ट बढेगा.

शनिश्चरीअमावस्या 2023 परकरेंयेउपाय

शनिवार के दिन हनुमान जी को चमेली के तेल का दीपक दान करें और सिंदूर का चोला चढ़ाएं हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें. इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं.
गरीबों की सेवा करने से भी शनि देव की कृपा प्राप्त होती है. इस दिन गरीबों को काला तिल, वस्त्र, उड़द की दाल, जूते-चप्पल और कंबल का दान करना चाहिए.
यहभीपढ़ें



Source : “ABP न्यूज़”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 2.24 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
Next post Bharat Jodo Yatra: घने कोहरे के बीच राहुल गांधी की यात्रा हिमाचल से शुरू, चर्चित सफेद टी-शर्ट में आये नजर
error: Content is protected !!