लोकतंत्र की परम्पराओं को बनाए रखने व सुदृढ़ बनाने में भागीदारी सुनिश्चित करें युवा-उपायुक्त

Read Time:6 Minute, 36 Second

उपायुक्त किन्नौर सुरेंद्र सिंह राठौर सभी मतदाताओं विशेषकर युवाओं से आवाह्न करते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र की परम्पराओं को बनाए रखने व लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपना नाम फोटोयुक्त मतदाता सूचि में दर्ज करवाएं तथा भविष्य में होने वाले निर्वाचनों में स्वैच्छिक रूप से मतदान करें।
उपायुक्त आज यहां बचत भवन में निर्वाचन विभाग द्वारा 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे।
उपायुक्त ने मतदाता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य देश के सभी नागरिकों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ ऐसे पात्र नागरिक जिनके नाम मतदाता सूचि में दर्ज नहीं है को मतदाता सूचि में नाम दर्ज करने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि यह दिवस बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक आयोजित किया जाता है ताकि पात्र मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि इस बार के राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ है। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में 01 अक्तूबर, 2022 को अहर्क तिथि के आधार पर इस जिला में 1703 नए मतदाताओं के नामों को फोटोयुक्त मतदाता सूचि में शामिल किया गया है। वर्तमान में जिला में कुल 59437 मतदाता हैं जिसमें 29655 पुरूष तथा 29782 महिलाएं जिसमें 757 सेवा अहर्ता मतदाता शामिल हैं।
उपायुक्त ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश का पूर्ण राज्यत्व दिवस भी है। 25 जनवरी, 1971 को इस पहाड़ी प्रदेश को 18वें स्वतंत्र राज्य का दर्जा मिला था। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को पूर्ण राज्यत्व दिवस की भी शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों व प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई तथा यहां उपस्थित ऐसे युवाओं जिन्होंने हाल ही में 18 वर्ष की आयु पूर्ण की है को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र प्रदान किए जिनमें अंकित, दीक्षित तथा चंद्र किरण शामिल थे।
इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार का राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर संदेश भी प्रसारित किया गया।


राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आई.टी.आई रिकांग पिओ की छात्रा स्नेहा तथा ईशा, राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ की छात्रा शशि बाला ने मतदान के महत्व बारे भाषण प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त नेहरू युवा केंद्र किन्नौर से प्रियांशु नेगी द्वारा महिलाओं की चुनाव में सहभागिता विषय पर भाषण प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा डाईट रिकांग पिओ की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, नाटी तथा समूह गान की प्रस्तुति दी गई।
मुख्य अतिथि द्वारा इस अवसर पर आई.टी.आई की छात्राएं स्नेहा व ईशा, नेहरू युवा केंद्र के प्रियांशु नेगी तथा राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ की छात्रा शशि बाला को मतदान के महत्व पर भाषण प्रस्तुत करने के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा डाईट की छात्राएं सुप्रिया, भारती, आशा, काजल, साक्षी, शिवानी, श्वेता तथा अंजली को सरस्वती वंदना व नाटी प्रस्तुत करने के लिए मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि द्वारा स्वीप के नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य डाईट कुलदीप नेगी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तथा यूथ आईकन एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बाॅक्सिंग में किन्नौर का नाम रोशन करने वाली दीपिका नेगी को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इसके उपरान्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज ‘मैं भारत हूँ’ समूह गान का विमोचन किया गया जिसका सीधा प्रसारण बचत भवन में आयोजित कार्यक्रम में दिखाया गया।
उपमण्डल दण्डाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता ने मुख्य अतिथि का टोपी व मफलर भेंट कर स्वागत व अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर कमांडेन्ट गृह रक्षा कुशल चंद, उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण जयवंती ठाकुर, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी विक्रम सिंह बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद कुमार गौतम, नायब तहसीलदार निर्वाचन इंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सुधीर शर्मा ने वरिष्ठ पत्रकार अजय भास्कर के निधन पर जताया शोक
Next post पालमपुर में बनेगा युद्ध स्मारक : आशीष बुटेल
error: Content is protected !!