सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए शत- प्रतिशत लोग करवाएं आधार पंजीकरण एवं अद्यतन
Read Time:2 Minute, 23 Second
आधार पंजीकरण से संबंधित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला आयुक्त अश्वनी कुमार जिला की समस्त जनता से आधार पंजीकरण करवाने तथा जिनका आधार पंजीकरण की अपडेशन होनी है उन्हें जल्दी से जल्दी अपना आधार अपडेशन करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आधार पंजीकृत होना तथा अपडेट होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि आधार पंजीकरण एवं अपडेशन की सुविधा प्रत्येक अस्पताल तथा लोक मित्र केंद्र पर उपलब्ध रहती है जहां पर लोग अपना आधार पंजीकरण एवं अपडेशन करवा सकते हैं।
उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि स्कूलों में भी आधार पंजीकरण को लेकर समय समय पर स्कूली बच्चों को भी जागरूक करते रहे तथा जिन बच्चों के आधार कार्ड नहीं बने हैं उनके कार्ड बनाना जल्द सुनिश्चित करें। बैठक में खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि राशन कार्ड कि सुविधा लेने के लिए भी आधार कार्ड का अपडेशन आवश्यक है।
उन्होंने कहा की नया आधार पंजीकरण बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनते ही करवाया जा सकता है तथा प्रत्येक प्रसव केंद्र में बच्चों के पैदा होते ही इसके 24 घंटे के भीतर उसका आधार पंजीकरण करवाया जा सकता है। उन्होंने निजी अस्पतालों के संचालकों से भी आग्रह किया है कि वह नवजात बच्चों के पैदा होते ही क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उनका पंजीकरण करवाएं उन्होंने लोकमित्र संचालकों से भी आग्रह किया कि वह इस संबंध मे कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाने का भी कार्य करें ताकि समय-समय पर लोगों को अपने घर द्वार के निकट में यह सुविधा प्राप्त होती रहे।
Related
0
0
Average Rating