भारत या पाकिस्तान किसके परमाणु हथियारों में ज्यादा दम? कौन किसके लिए है खतरा ।
2019 के बाद से दोनों देशों के बीच बढ़ी दूरियां कम होती नहीं दिख रही हैं. दोनों ही देश परमाणु शक्ति से संपन्न हैं. जब भी ये एक-दूसरे के आमने-सामने आते हैं तो परमाणु युद्ध का खतरा मंडराने लगता है. दुनिया के 9 देश परमाणु हथियारों से लैस हैं जिसमें पाकिस्तान और भारत क्रमशः छठे और सातवें नंबर पर आते हैं.
भारत के पास 160 परमाणु हथियार हैं जबकि पाकिस्तान के पास इसकी संख्या 165 है. भले ही पाकिस्तान के पास संख्या में हथियार ज्यादा हों लेकिन भारत के पास इन हथियारों के ट्रांसपोर्टेशन और लॉन्च पैड्स ज्यादा बेहतर हैं. एक रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि भारत अपने हथियार बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है.
पाकिस्तान के पास हथियार ज्यादा जरूर हैं लेकिन ये भारत के लिए खास चिंता वाली बात नहीं है. पाकिस्तान के पास कम दूरी वाली मिसाइलें- नस्त्र, हत्फ, गजनवी और अब्दाली जिनकी मारक क्षमता 60 से 320 किमी है. हालांकि पाकिस्तान के बाद गौरी और शाहीन लंबी दूरी की मिसाइलें भी हैं जिनकी दूसी 900 से 2700 किमी तक है.
पाकिस्तान के पास सबसे खतरनाक मिसाइल हत्फ-7/बाबर है जो कि मीडियम रेंज सबसोनिक क्रूज मिसाइल है. इसमें 450 से 500 किलो परमाणु वॉरहेड का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके सात वेरिएंट्स हैं और इसकी रेंज 900 किमी है. भारत के पास इसकी टक्कर की निर्भय मिसाइल है.
हत्फ-4/शाहीन-1- पाकिस्तान की इस मिसाइल की रेंज 750 से 1000 किमी है. ये कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों में शुमार है जिसमें 100 किलो तक सिंगल वॉरहेड लग सकता है. इस मिसाइल का आखिरी बार 2013 में परीक्षण किया गया था ऐसे में ये कितनी प्रभावी है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
शाहीन-3- ये पाकिस्तान की सबसे खतरनाक मिसाइल मानी जाती है जिसकी रेंज 2750 किमी है. यह मिसाइल चीन तक पहुंच सकती है. इसकी मारक क्षमता का खुलासा नहीं किया गया है. इसका आखिरी परीक्षण अप्रैल 2022 में किया गया था.
अग्नि मिसाइल- वहीं अब भारत की बात की जाए तो भारत के पास भी लंबी रेंज की मिसाइलों की भरमार है. जहां एक ओर कम दूरी की मिसाइल पृथ्वी है जिसकी मारक क्षमता 350 किमी है तो वहीं अग्नि-I है जो कि 700 किमी रेंज वाली है. अग्नि के और वेरिएंट अग्नि-II और अग्नि-III 2000 और 3000 किमी रेंज वाले हैं. वहीं अग्नि-V की रेंज 5000 किमी है. यानी कि भारत की एक मिसाइल से पूरे के पूरे पाकिस्तान का नाम-ओ-निशां मिट सकता है.
पृथ्वी- भारत के पास पृथ्वी मिसाइल के तीन वेरिएंट्स है, ये तीनों ही परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं. शॉर्ट रेंज की इस बैलिस्टिक मिसाइल 500 से 1000 किलो वजन के परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं.
ब्रह्मोस- भारत के पास दुनिया की सबसे तेज उड़ने वाली सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस है. इसके सात वेरिएंट मौजूद हैं. 3704 किमी प्रतिघंटे की गति वाली इस मिसाइल की रेंज 290 से 600 किमी है.
निर्भय- किसी भी मौसम में लंबी दूरी की मार करने वाली सबसोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय 200 से 300 किलो वजन वाले परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. इसकी गति 864 से 1111 किमी प्रति घंटा है. इसकी रेंज 1500 किमी है.
Source : “News18”
Average Rating