चांद पर गोल्फ खेलने के लिए स्पेस सूट में छिपाकर ले गए थे स्टिक और रच दिया था इतिहास
चांद पर गोल्फ खेलने के लिए स्पेस सूट में छिपाकर ले गए थे स्टिक और रच दिया था इतिहास। पीछले कई दशकों में अंतरिक्ष यात्रा को लेकर कई प्रयोग किए गए. लेकिन एक मामला ऐसा भी सामने आया जब अंतरिक्ष यात्रियों की हरकतों ने स्पेसी एजेंसी नासा को भी चौंका दिया. 31 जनवरी, 1971 को अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा (NASA) अपने आठवें मून मिशन को लॉन्च किया.
नासा के लिए यह मिशन काफी खास था, इसके लिए तीन अंतरिक्ष यात्रियों को चुना गया था.
नासा के अपने मून मिशन के लिए एलन शेफर्ड, स्टुअर्ट रूसा और एडगर मिशेल को चुना. 6 फरवरी 1971 को अपोलो-14 चांद की सतह पर उतरा, लेकिन इसके बाद जो हुआ वो चौंकाने वाला था. अपोलो-14 की लैंडिंग के बाद एलन शेफर्ड बाहर आए और चांद की जमीन पर गोल्फ खेलने लगे. अंतरिक्ष की गुत्थियों को सुलझाने के अलावा वो गोल्फ के भी शौकीन थे.
चौंकाने वाली बात यह थी एलन गोल्फ स्टिक और 2 बॉल्स को अपने साथ छिपाकर ले गए थे. किसी को इसकी जानकारी तक नहीं दी. उन्होंने इसे अपने स्पेस सूट में छिपाया. चांद पर पहुंचने के बाद उन्होंने गोल्फ खेला और दो बॉल मारीं. इसमें एक बॉल चांद की सतह पर दूर गिरी उसका नाम जैवेलिन कार्टर रखा गया.
जब एलन वापस आए तो लम्बे समय चांद पर गोल्फ खेलने के कारण चर्चा में रहे. इस तरह वो वो चांद पर गोल्फ खेलने वाले पहले इंसान बन गए. उनकी गोल्फ स्टिक को USGA गोल्फ म्यूजियम में रखा गया है. आज भी यह म्यूजियम पहुंचने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र है.
नासा के 9 दिन 2 मिनट के उस अपोलो-14 मिशन में शेफर्ड और एडगर मिशेल ने अधिक समय समय बिताया. वो वहां 9 घंटे 24 मिनट तक वहां रहे. इतना ही नहीं दोनों वहां से करीब 42 किलो चट्टान और मिट्टी लेकर लौटे. वो चट्टान 450 करोड़ साल पुराने क्रिस्टेलाइन रॉक की थी, जो एकदम सफेद था.
By TV9 Bharatvarsh
Average Rating