कोविड वैक्सीन बनाने वाले रूसी वैज्ञानिक की हत्या, बेल्ट से गला दबाकर उतारा मौत के घाट- रिपोर्ट
कोविड वैक्सीन बनाने वाले रूसी वैज्ञानिक की हत्या, बेल्ट से गला दबाकर उतारा मौत के घाट- रिपोर्ट ।रूसी कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक वी बनाने में मदद करने वाले रूसी वैज्ञानिक एंड्री बोटिकोव की दर्दनाक मौत हो गई है।
मॉस्को स्थित उनके अपने अपार्टमेंट में वह मृत पाए गए।
रूसी मीडिया के अनुसार, ये मामला हत्या का है और वैज्ञानिक की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या की गई है। जांच कर रही पुलिस ने मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ जारी है।
बताया जा रहा है कि वैज्ञानिक का शव गुरुवार को उनके अपार्टमेंट से मिला था। सूचना मिलते ही पुलिस ने उनके शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो एक संदिग्ध को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। 47 वर्षीय वैज्ञानिक बोटिकव गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर इकोलॉजी एंड मैथमेटिक्स में वरिष्ठ शोधकर्ता थे।
रूसी पुलिस के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब वैज्ञानिक अपने अपार्टमेंट में थे। इसी दौरान उनके घर में एक शख्स घुस आया। जब बोटिकोव ने उसका विरोध किया तो शख्स के साथ उनकी झड़प हो गई। गुस्से में आरोपी ने बेल्ट से बोटिकोव का गला घोट दिया और मौके से फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया।
हमलावर को पकड़ने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर उसे दोबारा घटनाक्रम को दोहराने को कहा गया, जिसके बाद उसे दोषी पाकर गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पर पहले भी कई केस दर्ज है और वह पहले भी कई बड़े अपराध कर चुका है।
बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साल 2021 में कोविड वैक्सीन पर किए काम के लिए वायरोलॉजिस्ट को ऑर्डर ऑफ मेरिट फॉर द फादरलैंड अवार्ड से सम्मानित किया था। रिपोर्ट के अनुसार, बोटिकोव उन 18 वैज्ञानिकों में से एक थे, जिन्होंने 2020 में स्पुतनिक वी वैक्सीन को विकसित किया था।
By Lokmat News
Average Rating