हिमाचल में पुलिस अधिकारियों के तबादले, सौम्या सांबशिवन SP मंडी और शालिनी अग्निहोत्री SP कांगड़ा तैनात। शनिवार देर रात को हिमाचल सरकार ने तबादला आदेश जारी कर आईपीएस अधिकारी सौम्या सांबशिवन को पुलिस अधीक्षक मंडी तैनात किया है वहीं, शालिनी अग्निहोत्री को पुलिस अधीक्षक कांगड़ा और डॉ. खुशहाल चंद शर्मा को कमांडेंट प्रथम आईआरबीएन बनगढ़ ऊना लगाया गया है.
हिमाचल सरकार ने शनिवार देर रात तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं. सरकार के आदेशों के अनुसार आईपीएस अधिकारी सौम्या सांबशिवन अब पुलिस अधीक्षक मंडी होंगी. वहीं, शालिनी अग्निहोत्री को पुलिस अधीक्षक कांगड़ा की कमान संभालनी होगी. इसके अलावा डॉ. खुशहाल चंद शर्मा को कमांडेंट प्रथम आईआरबीएन बनगढ़ ऊना लगाया गया है. इस बारे में गृह विभाग की ओर से मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना द्वारा अधिसूचना जारी की गई है. सिविल सर्विस बोर्ड की सिफारिशों पर इन अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए गए हैं.
इन तीन एचपीएस अधिकारियों के भी तबादले: वहीं, सरकार ने एचपीएस अधिकारियों का भी तबादला किया है. एचपीपीएस अधिकारी बद्री सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छठीं आईआरबीएन धौलाकुआं सिरमौर तैनात किया गया है. इसी तरह तैनाती का इंतजार कर रहे बृजेश सूद को अतिरिक्त एसपी लोकायुक्त शिमला और बीर बहादुर को अतिरिक्त एसपी कांगड़ा तैनात किया है. गौरतलब है कि सरकार ने बीते सप्ताह भी पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया था. प्रदेश सरकार ने तीन आईपीएस (इंडियन पुलिस सर्विस) और पांच एचपीएस (हिमाचल प्रदेश पुलिस सर्विस) अधिकारियों के तबादले किए थे.
: हिमाचल में 3 IPS और 5 HPS अधिकारियों के तबादले, IG सुमेदा को पुलिस मुख्यालय, अभिषेक दुल्लर को DIG धर्मशाला लगाया
:
By ETV Bharat
Average Rating