कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने सुनी आम जन मानस की समस्याएं

Read Time:5 Minute, 0 Second

राजस्व, बागवानी एवम जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जिला किन्नौर के छोटा कम्बा ग्राम पंचायत का दौरा किया तथा लोगों की समस्याएं सुनी।
इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री ने कहा की प्रदेश सरकार लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और आम जनता की समस्याओं के निवारण के लिए तत्परता से कार्य कर रही है।
राजस्व मंत्री ने कहा की प्रदेश सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान के लिए भी प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा की राज्य में अधिकतर आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है तथा कृषि व बागवानी पर निर्भर है। प्रदेश सरकार द्वारा कृषि एवम बागवानी क्षेत्र के उत्थान के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे है।
राज्य सरकार ने अपने पहले बजट में ही किसानों, बागवानों, पशुपालकों एवं मतस्य क्षेत्रों में नए अवसर प्रदान किए हैं जिसके तहत कृषि, पशुपालन, बागवानी तथा मतस्य क्षेत्र में स्टार्ट-अप्स को प्रोत्साहित करने के लिए 2 प्रतिशत की दर से ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 1 हजार 292 करोड़ रुपये की लागत से ‘हिमाचल प्रदेश शिवा परियोजना’ के तहत प्रदेश को फल राज्य के रूप में विकसित करने के दृष्टिगत प्रदेश के 7 जिलों में बागवानी का अभूतपूर्वक विकास सुनिश्चित किया जाएगा तथा एफपीओ के माध्यम से ग्रेडिंग/पैंकिंग हाऊस व कोल्ड स्टोर स्थापित किए जाएंगे।
जगत सिंह नेगी ने कहा कि राजस्व विभाग में कार्य प्रणाली को सुगम बनाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के कार्य को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। इससे जहां पारदर्शिता स्थापित होगी वहीं लोगों को पंजीकरण करवाने में भी आसानी होगी। उन्होंने बताया कि जनजातीय जिला किन्नौर व लाहोल-स्पीति में मौसम की पूर्व जानकारी के लिए डाॅपलर राडार स्थापित किए जाएंगे।
कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार का पहला बजट व्यवस्था परिवर्तन की और एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकारी निवेश के साथ साथ निजी निवेश को भी महत्व दिया गया है जिससे सरकारी तथा निजी क्षेत्रों में प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा।
राजस्व, बागवानी एवम जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी का छोटा कम्बा ग्राम पंचायत पहुंचने पर ग्राम पंचायत प्रधान स्नेह लता व स्थानीय ग्राम पंचायतवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पूर्व पंचायत प्रधान आशा कुमारी द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।
इससे पूर्व, राजस्व मंत्री ने छोटा कंबा पंचायत के देवखंग में भी जनसभा को संबोधित किया व जनसमस्याएं सुनी। राजस्व मंत्री ने छोटा कंबा के तहत देवखँग में मंदिर निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।
महिला मंडल छोटा कंबा व महिला मंडल देवखयंग को संस्कृतिक प्रस्तुति के लिए कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने अपनी ऐच्छिक निधि से 10-10 हजार रूपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर पंचायत प्रधान स्नेह लता, उपमंडलाधिकारी निचार बिमला देवी, एसडीपीओ भाबानगर नरेश शर्मा, पंचायती राज संस्थान के प्रतिनिधि, जिला कांग्रेस समिति के महा सचिव सुखदेव नेगी, निचार ब्लॉक कांग्रेस समिति अध्यक्ष बीर सिंह नेगी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सचिव शिक्षा डाॅ अभिषेक जैन ने किया राजकीय डिग्री काॅलेज ऊना का दौरा
Next post सुखु सरकार का एक और बड़ा फेरबदल
error: Content is protected !!