सासंद लोक सभा प्रतिभा सिंह ने किन्नौर जिला के रिकांग पिओ में केंद्रीय पोषित विभिन्न योजनाओं की ली समीक्षा

Read Time:8 Minute, 0 Second

बैठक में बताया गया कि जिला स्वस्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के तहत 708159.23 लाख रूपए की राशि व्यय की जा चुकी है।
जिला किन्नौर में लोक निर्माण विभाग के कल्पा मंडल के तहत प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2016-17 से अब तक 09 कार्य स्वीकृत हुए हैं जिसमे से 04 कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं और 03 कार्य प्रगति पर हैं तथा लोक निर्माण विभाग के निचार करछम मंडल के तहत 20 सड़क निर्माण कार्य स्वकृत किए गए हंै।
लोक निर्माण विभाग के कल्पा मंडल के तहत 07 सड़क निर्माण कार्यों के लिए केंद्रीय व राज्य सरकार द्वारा 3754.93 लाख रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई जिसमे से 1190.94 लाख रूपए का व्यय किया जा चुका है और लोक निर्माण विभाग के निचार करछम मंडल के तहत 11 विकास कार्य पर 4902.61 लाख रुपए व्यय किए गए।
बैठक में जानकारी दी गई की प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत वर्तमान वित्त वर्ष में रिकांग पियो व पूह मंडल में 02 सिंचाई योजनाएं स्वीकृत की गई हंै जिसमें रिकांग पिओ मंडल के अंतर्गत बहाव सिंचाई योजना खरोगला से कूपा का कार्य 6.52 करोड़ रुपए की लागत से पूर्ण किया गया जिससे सांगला के 07 गांव लाभान्वित हुए। इसके अतिरिक्त पूह मंडल के अंतर्गत उठाओ सिंचाई योजना लाबरंग गार्डन कॉलोनी का कार्य 573 लाख रुपए की अनुमानित लागत से प्रगति पर है, जिससे लबरंग गार्डन कॉलोनी व पूह की 230 हेक्टर भूमि को सिंचाइ सुविधा प्रदान की जाएगी।
जल जीवन मिशन के तहत रिकांग पिओ व पूह मंडल के लिए 56.85 करोड़ रुपए की लागत से 66 योजनाएं स्वीकृत की गई हंै, जिनमे से 45 योजनाओं का कार्य पूर्ण किया जा चुका है और 21 कार्य प्रगति पर है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत रिकांग पिओ व पूह मंडल में 7,360 घरों के नल कनेक्शन लगाए जा चुके है।
बैठक में बताया गया कि दीन दयाल उपाध्याय योजना के तहत जिला किन्नौर में वर्ष 2020-21 में 549.67 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करवाई गई जिसके तहत यू.ई.वी के विद्युतिकरण, एचएचएस के कनैक्शन तथा बिजली मीटरों के बदलाव पर 1080.21 लाख रुपये व्यय किए गए। इस योजना के तहत 22 गावों को बिजली उपलब्ध करवाई गई।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के तहत चलाई जा रही विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं की भी समीक्षा की गई जिसके तहत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पंैशन योजना के तहत 124.64 लाख रुपये व्यय कर 685 लोगांे, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पैंशन योजना के तहत 35.36 लाख रुपये से 235 व्यक्तियों, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय अपंग पैंशन योजना के तहत 1.83 लाख रुपये व्यय कर 9 लोगों तथा राष्ट्रीय परिवार सहायता कार्यक्रम के तहत 1.20 लाख रुपये की राशि व्यय कर पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। इसके अलावा एनएफबीएस योजना के तहत 6 आवेदनों को भी सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया।
किन्नौर जिला में समग्र शिक्षा अभियान के तहत आवर्ती अनुदान पर 959.53 लाख रुपये की राशि पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क वर्दी, पुस्तकें, सामुदायिक कार्यप्रवृत्त, गुणवत्ता कार्यक्रम, पुस्तकालय अनुदान समग्र स्कूल अनुदान तथा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान पर व्यय की गई, जबकि समग्र शिक्षा अभियान के तहत अनावर्ती अनुदान पर 49.20 लाख रुपये की राशि भवन निर्माण तथा आईसीटी सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए व्यय की गई। इसके अलावा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला में 1491 लड़कियों को 7 लाख 39 हजार रुपये की राशि व्यय कर शिक्षित किया गया। जिला में मिड-डे मील योजना के तहत 1 करोड़ 94 लाख रुपये की राशि व्यय की गई।
बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में जिला के कल्पा, पूह तथा निचार विकास खण्ड में 130 लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनैक्शन वितरत कर लाभान्वित किया गया। इसके अतरिक्त ए.ए.वाई योजना के तहत 18 किलो गंदम 3.20 रुपये प्रति किलो तथा 15 किलो चावल 3 रुपये प्रति किलो की दर से तथा पी.एच.एच योजना के तहत 2 किलो गंदम 3.20 रुपये प्रति किलो तथा 2 किलो चावल 3 रुपये प्रति किलो की दर से प्रत्येक परिवार को उपलब्ध करवाए गए।
इस अवसर पर अवगत करवाया गया कि जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2016-17 से अब तक कुल 300 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 299 आवेदनों को स्वीकृत किया गया तथा 269 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आए आवेदनों का निपटारा किया जा चुका है।
इसके उपरान्त सांसद लोकसभा प्रतिभा सिंह ने जिला के चारंग गांव के लिए सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत किए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों की भी समीक्षा की।
जिला पंचायत अधिकारी विजय बरागटा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर तोरूल एस रवीश, पुलिस अधीक्षक विवेक चाहल व उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके उपरान्त सांसद लोकसभा प्रतिभा सिंह ने जिला के भावानगर स्थित फील्ड होसटल में आम जनमानस की जन-समस्याएं भी सुनी।
इस अवसर पर उपपुलिस अधीक्षक भावानगर नरेश कुमार सहित ग्राम पंचायत सुगरा, पौण्डा, निचार, रूपी व उरनी के प्रधानों सहित अन्य उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रेसलर vs WFI दंगल: अब महिला पहलवानों ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, WFI चीफ के खिलाफ FIR की मांग
Next post विक्रमादित्य सिंह ने खेल मंत्रियों के सम्मेलन में हिस्सा लिया
error: Content is protected !!