Kohli vs Gambhir: लखनऊ-बैंगलोर मैच में बवाल, नवीन उल हक से भिड़े कोहली, बाद में गंभीर से हुई बहस

Read Time:6 Minute, 48 Second

आ ईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 18 रन से हरा दिया। इस मैच के दौरान मैदान में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। मैच के दौरान और मैच के बाद दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी और स्टाफ आपस में भिड़ते नजर आए।

मैच के दौरान पहले आरसीबी के विराट कोहली और लखनऊ के नवीन उल हक में भिड़ंत हुई। फिर मैच के बाद लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर से भी उनकी गर्मा-गर्म बहस हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।https://twitter.com/Sportscasmm/status/1653100726103740416?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1653100726103740416%7Ctwgr%5E66f38bf6d50bafc8402179e25d5e891fd8417b5d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में शुरू हुआ मामला दरअसल, यह पूरा मामला लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में शुरू हुआ था, जब विराट स्टंप के पीछे से दौड़ते हुए आए और नवीन को देखकर कुछ इशारा किया। इस पर अफगानिस्तान के नवीन भी उनके करीब आ गए और दोनों में बहस शुरू हो गई। इस बहस के दौरान विराट ने अपने जूते की तरफ भी इशारा किया और उसमें से मिट्टी निकाली, मानो औकात की बात कर रहे हों। इसके आरसीबी के दिनेश कार्तिक नवीन को और अंपायर कोहली को दूर ले जाते हैं।

अमित मिश्रा और अंपायर से भी कोहली की बहस नॉन स्ट्राइक एंड पर मौजूद लखनऊ के अमित मिश्रा कोहली को समझाने की कोशिश करते हैं तो विराट गुस्से में उनसे भी भिड़ते हुए दिखते हैं। इसके बाद विराट को जब अंपायर समझा रहे होते हैं तो विराट नवीन की ओर इशारा करते हुए यह कहते हुए दिखाई देते हैं कि उसको समझाओ, उसको बोलो, मुझे नहीं। मैच के दौरान लखनऊ के खिलाड़ियों के आउट होने पर विराट ने बेहद गुस्से में जश्न मनाया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

 

हाथ मिलाने के दौरान कोहली-नवीन में हुई तू-तू-मैं-मैं इसके बाद बीच-बीच में भी कोहली और नवीन के बीच बहसबाजी जारी रहती है। नवीन आउट हो जाते हैं और पवेलियन लौट जाते हैं। बैंगलोर की जीत के बाद जब दोनों टीमों के हाथ मिलाने की बारी आती है, तो लखनऊ की ओर से गंभीर से जब कोहली हाथ मिलाने की कोशिश करते हैं तो गंभीर अपना हाथ खींचते हुए दिखाई पड़े। इसके बाद कोहली आगे बढ़ते हैं और नवीन से हाथ मिलाते हैं। नवीन भी उनसे हाथ मिलाते हैं। इस पर कोहली कुछ बोलते हुए दिखाई पड़ते हैं। कोहली के बोलते ही नवीन भी ताव में आकर कुछ बोलते हैं। यहां भी दोनों के बीच बहस होती है। हालांकि, मैक्सवेल और हर्षल पटेल बीच बचाव करते हुए नवीन को आगे बढ़ने कहते हैं।

 

गंभीर और कोहली भिड़े बात यहीं तक नहीं रुकी। कोहली जब बाउंड्री के किनारे चल रहे होते हैं तो लखनऊ के काइल मेयर्स से उनसे बातचीत करने लगते हैं। इतनी देर में गंभीर आते हैं और मेयर्स को दूर ले जाते हैं और कोहली से बातचीत करने से मना करते हैं।

 

इसके बाद गंभीर कुछ कहते हैं जिस पर कोहली उन्हें पास बुलाते हैं और उनसे बातचीत करने को कोशिश करते हैं। इस दौरान कोहली और गंभीर दोनों बेहद करीब आ जाते हैं और दोनों के बीच बहस देखने को मिलती है। हालांकि, इस वक्त कोहली ज्यादा शांत दिखाई पड़ते हैं। कोहली और गंभीर को वहां मौजूद अन्य खिलाड़ी और स्टाफ दूर करते हैं। बाद में वीडियो में दिखता है कि कोहली और लखनऊ के कप्तान राहुल में लंबी बातचीत होती है

 

2013 में भी भिड़ गए थे कोहली गंभीर हालांकि, यह मामला किस वजह से उठा और दोनों ने एक दूसरे को क्या कहा? इस पर अब तक कोई खुलासा नहीं हो सका है। कोहली और गंभीर की लड़ाई कोई नई नहीं है। आईपीएल 2013 में भी दोनों भिड़ गए थे। तब मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। गंभीर तब केकेआर के कप्तान थे। इस मैच में जब कोहली आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, तब दोनों में बहस हो गई थी। हालांकि, बाकी खिलाड़ियों ने कोहली और गंभीर को दूर किया था और मामला आगे नहीं बढ़ा था।

 

आवेश-गंभीर ने भी आक्रामक अंदाज में मनाया था जश्न इस सीजन जब लखनऊ की टीम बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में बैंगलोर से मुकाबला खेलने गई थी, तब भी दोनों टीमों के बीच भिड़ंत देखी गई थी। उस मैच में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 212 रन बनाए थे। जवाब में लखनऊ ने आखिरी गेंद पर नौ विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। मैच के बाद आवेश खान जश्न में हेल्मेट पटकते दिखे थे। इसके लिए उन्हें चेतावनी भी दी गई थी। वहीं, गौतम गंभीर और बाकी स्टाफ काफी आक्रामक अंदाज में जश्न मनाते दिखे थे। इसको देख कर लगता है कि दोनों टीमों के बीच मामला कुछ सही नहीं चल रहा है। अब यह देखने वाली बात होगी कि मैच रेफरी नवीन और कोहली वाली घटना पर क्या एक्शन लेते हैं।

 

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अरिहंत स्पाईनिंग मिल्स में भरे जाएंगे ट्रेनी(मशीन) के 100 पद
Next post OPS: हिमाचल में इस बार के वेतन से नहीं कटा एनपीएस का शेयर, कर्मचारियों को मिला बढ़ा हुआ वेतन
error: Content is protected !!