अरिहंत स्पाईनिंग मिल्स में भरे जाएंगे ट्रेनी(मशीन) के 100 पद

ऊना, 1 मई – मैसर्ज़ अरिहंत स्पाईनिंग मिल्स(वर्धमान टैक्सटाईल गु्रप कम्पनी) औद्योगिक क्षेत्र मलेरकोटला पंजाब द्वारा 3 मई को प्रातः 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा हैं। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि साक्षात्कार में ट्रेनी(मशीन) के कुल 100 पद भरे जाएंगे जिसमें 60 पद महिला एवं 40 पद पुरुष वर्ग के शामिल है।

अनीता गौतम ने बताया कि इन पदो ंके लिए शैक्षणिक योग्यता 8वी, 10वीं, 12वीं तथा आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी सभी दस्तावेज़ों व पासपोर्ट साईज़ फोटो साथ लेकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इंटरव्यू में आने के लिए किसी प्रकार का कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मतदाता की पहचान के लिए वोटर कार्ड के अतिरिक्त 17 दस्तावेज होंगे मान्य – उपायुक्त
Next post Kohli vs Gambhir: लखनऊ-बैंगलोर मैच में बवाल, नवीन उल हक से भिड़े कोहली, बाद में गंभीर से हुई बहस