चंबा, 17 जून
उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति तथा जिला स्तरीय सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय कक्ष में किया गया।
उपायुक्त ने अधिकारियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए पूरे समर्पण भाव से कार्य करने और इससे जुड़ी लोगों की समस्याओं को शीघ्र निपटारा करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में जिला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत आवश्यक वस्तुओं के वितरण की उपलब्धता सहित अन्य आवश्यक मामलों पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न वस्तुओं की गुणवत्ता का निरीक्षण करें ताकि आम लोगों को उचित गुणवत्ता की खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके। उन्होंने निश्चित अवधि में उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि ज़िला में कार्यरत 510 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से राशन कार्ड धारकों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है। इनमें एपीएल, बीपीएल, अन्तोदय अन्न योजना, प्राथमिक गृहस्थियां एवं अन्नपूर्णा योजना के तहत आने वाले लाभार्थी शामिल हैं।
बैठक में सार्वजनिक वितरक कमेठी द्वारा जिला के विकास खंडों में उचित मूल्यों की दुकानें आवंटित करने बारे चर्चा की गई तथा निर्धारित मापदंडों को पूरा करने वालों के लिए नई उचित मूल्य की दुकानें खोलने के लिए प्रभावी प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया।
इसके साथ जिला स्तरीय सतर्कता समिति की आयोजित बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिए कि नियमित रूप से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की निगरानी सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने यह निर्देश भी जारी किए की सभी पात्र लोगों को सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप निश्चित अवधि में राशन की उपलब्धता सुनिश्चित बनाई जाए ।
उपायुक्त ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्यान्नों के वितरण एवं गुणवत्ता को लेकर आवश्यक तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए । उन्होंने यह भी कहा कि लोग इस संबंध में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को शिकायत प्रेषित कर सकते हैं ।
जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह ने बैठक में कार्यवाही का संचालन किया।
इस अवसर पर जिला स्तरीय सतर्कता समिति के सदस्य एवम विधायक डीएस ठाकुर , क्षेत्रीय प्रबंधक सिविल सप्लाई यशपाल शर्मा, सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सुरजीत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Average Rating