पत्रकारों की टीम पर हमले के विरोध में दिया ज्ञापन नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन ने जताया विरोध
गत दिनों मणिकर्ण मार्ग पर डुंखरा के पास पत्रकारों पर हुए हमले के वीरोध में मीडिया जगत लाल हो गया है। आज प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू व नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन ने एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा को इस मामले को लेकर ज्ञापन दिया और इस घटनाक्रम की कड़े शब्दों में निंदा की और मामले की गहनता से जांच की मांग उठाई है। इस अवसर पर नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष एवं प्रेस क्लब कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम ने इस घटनाक्रम की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर इस तरह का हमला सहन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में लोकतंत्र के प्रहरियों पर इस तरह की घटना न घटे। गौर रहे कि दो दिन पहले मणिकर्ण मार्ग पर डुंखरा के पास एक निजी होटल के बाहर युवती की निर्मम पिटाई हो रही थी और वहां से गुजर रही मीडिया की टीम ने जब यह घटनाक्रम देखा तो वे बीच-बचाव में गए लेकिन उन पर भी होटल मालिक,होटल मालिक के बेटे व स्टाफ ने हमला किया और बाद में पुलिस आने पर होटल मालिक ने पत्रकारों से बदसलूकी की और जान से मारने की धमकी भी दी। यहां तक कह डाला कि अब देखते हैं कि तुम दिल्ली कैसे पहुंचते हैं। उसके बाद जिला प्रशासन ने पत्रकारों सुरक्षा दी और सुरक्षित स्थान पर ठहराया।
Average Rating