आज दिनाक 17/07/23 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ आर के अग्निहोत्री जी की अध्यक्षता में सी ऍम ओ ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में ज़िला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमे जिसमे जिला
स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय जगोता, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डा. सुनील वर्मा व् डा. राकेश ठाकुर, स्वास्थ्य खंडों के खण्ड चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, लेखाकार, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजेर व सूचना शिक्षा सम्प्रेषण ब्यूरो के कर्मचारी उपस्थित रहे l
डा. अग्निहोत्री ने समस्त कार्यक्रमों की
उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी लेकर जिला की विभिन्न कार्यकर्मों की उपलब्धियों के उपर विस्तार से चर्चा की और उन्होंने सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने -2 खण्ड के स्वास्थ्य संस्थानों में सभी कार्यक्रमों के शत प्रतिशत लक्ष्यों को पूरा करने के लिए उपलब्धियों को नियमित रूप से सम्बन्धित पोर्टल पर भी अपडेट करना
सुनिश्चित करें l उन्होंने कहा कि जलजनित रोगों जैसे,पीलिया, दस्त, टाईफाईड, के बचाव के लिए पानी की गुणवता उसके रखरखाव के लिए विशेष ध्यान
दे तथा इन रोगों से प्रभावित लोगों की रोजाना मुख्या चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें 1 इन रोगों के प्रबंधन और बचाव के लिये हर स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीमें तेयार रखें व बड़े पैमाने पर जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित करें 1 सभी क्षेत्रों से पानी के सैंपल जांच के लिए भेजें व जितना संभव हो बरसात के मौसम में पानी उबाल कर ही उपयोग
करें 1उन्होंने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों मैं
लगातार दौरे करने के लिए कहा ताकि सभी कार्यक्रमों का वास्तविक अवलोकन हो सके l
उन्होंने कहा कि बाल मृत्यु
के सभी मामलों का गहन विशलेषण करें व उन्हें कम करने के लिए आवश्यक सुधार करें तथा अपने सुझाव भी साँझा करें l 0 से 1 वर्ष तक सभी बच्चों को सभी दवाइयां निशुल्क प्रदान करना सुनिश्चित करें l उन्होंने यह भी कहा कि गैर संचारी रोगों जैसे – डायबिटीज, कैंसर, मधुमेह, बी.पी. की पहचान के
लिए स्क्रीनिंग कैम्पों मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करें ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें साथ में उन्हें जागरूक भी करें
Average Rating