शहीदों का उच्च सम्मान, हम सबका परम कर्तव्य : हेमराज बैरवा

Read Time:4 Minute, 9 Second

हमीरपुर 26 जुलाई। कारगिल विजय दिवस बुधवार को हमीरपुर में भी उत्साह के साथ मनाया गया। शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक में आयोजित किए गए श्रद्धांजलि समारोह में उपायुक्त हेमराज बैरवा, हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक निगम के अध्यक्ष एवं सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर मदनशील शर्मा, एसपी डॉ. आकृति शर्मा, पूर्व विधायक अनीता वर्मा, एडीसी जितेंद्र सांजटा, सहायक आयुक्त पवन शर्मा, कर्नल एमआर भारद्वाज, सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक स्क्वॉड्रन लीडर मनोज राणा, नगर परिषद अध्यक्ष मनोज मिन्हास, जिला राजस्व अधिकारी जसपाल सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विनोद गर्ग और अन्य अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके बाद बचत भवन में आयोजित कारगिल शहीदों के परिजनों के सम्मान समारोह में उपायुक्त ने कहा कि कारगिल का युद्ध लगभग 16 हजार फुट से लेकर 18 हजार फुट तक ऊंची पहाडिय़ों पर बहुत ही कठिन परिस्थितियों में लड़ा गया था और सैनिकों के अदम्य साहस, पराक्रम, दृढ़ इच्छा शक्ति और सर्वोच्च बलिदान के कारण ही भारत ने यह युद्ध जीता था। उन्होंने कहा कि विभिन्न युद्धों और सैन्य ऑपरेशनों में शहीद होने वाले सैनिकों को उच्च सम्मान देना प्रत्येक नागरिक का परम कर्तव्य है। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से कहा कि जिला हमीरपुर के सभी शहीद सैनिकों के परिजनों और भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों से संबंधित मुद्दों एवं व्यक्तिगत समस्याओं का निवारण प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए। इनके निवारण में कोई विलंब नहीं होना चाहिए।
इस अवसर पर उपायुक्त ने उपस्थित लोगों को देश के गौरवमय इतिहास की रक्षा के लिए पूर्ण रूप से समर्पित रहने की शपथ दिलाई तथा कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया। इनमें शहीद हवलदार कश्मीर सिंह की धर्मपत्नी शवीना कुमारी, शहीद हवलदार राजकुमार की धर्मपत्नी शकुंतला देवी, शहीद प्रवीण कुमार की धर्मपत्नी किरण कुमारी, शहीद हवलदार स्वामी दास चंदेल के बेटे मनीष चंदेल, शहीद दिनेश कुमार के पिता कैप्टन भूप सिंह और शहीद सुनील कुमार के भाई मेहर चंद शामिल रहे। किन्हीं कारणों से समारोह में नहीं पहुंच सके शहीद दीप चंद और शहीद राकेश कुमार के परिजनों का भी आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम के दौरान हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक निगम के अध्यक्ष एवं सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर मदनशील शर्मा, कर्नल एमआर भारद्वाज और सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक स्क्वॉड्रन लीडर मनोज राणा ने भी शहीद सैनिकों को नमन किया तथा कारगिल युद्ध के अनुभव साझा किए। इस अवसर पर शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन भी रखा गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया ने आज शिमला में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को आपदा राहत कोष के लिए 5 लाख 75 हजार रुपये का चेक भेंट किया
Next post हिमाचल आने वाले पर्यटकों की संख्या वर्ष की पहली छमाही में रिकॉर्ड एक करोड़ के पार
error: Content is protected !!