7 अगस्त से शुरू होगा मिशन इन्द्रधनुष 5.0, टीकाकरण से छूटे बच्चों का होगा टीकाकरण

Read Time:5 Minute, 1 Second

धर्मशाला, 5 अगस्त। जिन बच्चों का टीकाकरण अधूरा रह गया है उन्हें चिन्हित कर उनका टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए 7 अगस्त से मिशन इंद्रधनुष-5.0 शुरू हो रहा है। मिशन इंद्रधनुष तीन चरणों में चलाया जाएगा। पहला 7 अगस्त से 12 अगस्त, दूसरा 11 सितंबर से 16 सितंबर और तीसरा चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक होगा। टीकाकरण की रिपोर्टिंग यू-विन पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल ने सघन मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई- 5.0) और यू-विन को लेकर उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आज शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी इंटेंसिफाइड मिशन इंद्रधनुष, यू-विन पोर्टल, एमआर एलिमिनेशन तथा रूटीन इम्यूनाइजेशन के बारे में चर्चा की गई। एडीसी ने सीएमओ, बीएमओ सहित उपस्थित अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से न छुटे। उन्होंने सभी हितधारकों से भी यह आह्वान किया कि वह इस अभियान में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

टीकाकरण का रिकॉर्ड होगा डिजिटाइज

एडीसी ने बताया कि कोविड में कोविन की तर्ज पर स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा यूएनडीपी के माध्यम से यू-विन पोर्टल का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि यू-विन पोर्टल के माध्यम से बच्चों को होने वाले टीकाकरण का सारा रिकॉर्ड डिजिटाइज किया जाएगा। जिससे भविष्य में किसी भी स्थान पर यदि वे जाते हैं तो उनके टीकाकरण का पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई- 5.0) में यू-विन पोर्टल के माध्यम से बच्चों व गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कर उनके टीकाकरण रिकॉर्ड को अपलोड किया जाएगा।

यूविन पोर्टल पर टीकाकरण के पश्चात मिलेगा प्रमाणपत्र

उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि टीकाकरण के समय अपने बच्चे या गर्भवती महिला को यू-विन पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत करने में स्वास्थ्य कर्मचारियों का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि मिशन के अंतर्गत लाभार्थियों का देश में कहीं भी टीकाकरण किया जा सकता है और इसका प्रमाण पत्र यू-विन पोर्टल पर मिलेगा। यू विन पोर्टल एक ऐसा डिजिटल माध्यम है जिनमें बच्चों को उनके परिवार या संरक्षक के मोबाइल पर पंजीकृत किया जाएगा, जिसके उपरांत टीकाकरण सत्र, दिनांक, स्थान की सारी जानकारी डिजिटली मिलेगी।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी जानकारी

बैठक में जिला जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ वंदना ने पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान जिला भर में टीकाकरण से बचे हुए पात्र लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा तथा इसकी जानकारी पोर्टल पर डाली जाएगी। सीएमओ डॉ सुशील शर्मा ने अतिरिक्त उपायुक्त व सभी सदस्यों का धन्यवाद किया तथा इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने का निवेदन किया।

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश सूद, डॉ. बबीता गौतम सहित सभी बीएमओ और आयुर्वेद विभाग, वेलफेयर विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य पर सकरोह में महिलाओं को किया जागरुक
Next post मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भेंट की
error: Content is protected !!