अवर लेडीज ऑफ़ स्नोज स्कूल ( ओएलएस)के प्रबंधन एवं अविभावक छात्रों द्वारा बाढ़ प्रभाविताें के के लिए राहत सामग्री के रुप में तिरपाल प्रदान किए
Read Time:1 Minute, 30 Second
कुल्लू 24अगस्त
आज अवर लेडीज ऑफ़ स्नोज स्कूल
( ओएलएस)के प्रबंधन एवं अविभावक छात्रों द्वारा बाढ़ प्रभाविताें के के लिए सहायक आयुक्त शशि पाल नेगी के माध्यम से राहत सामग्री के रुप में तिरपाल प्रदान किए।
सहायक आयुक्त ने स्कूल प्रबन्धन तथा सभी छात्र छात्राओं का धन्यवाद किया।
इन्होंने कहा इस तरह के समाज सेवा से बच्चों में। समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी को समझने की संवेदना पैदा होता है। इन्होंने कहा कि आज के बच्चे भविष्य के नागरिक हैं तथा समाज की विभिन्न समस्याओं के समाधान में अपना योगदान इस नागरिक बोध को अधिक सुदृढ़ करता है।
इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल फादर एंटोनी सोलोमन, स्कूल प्रबंधक फादर अरुल राज, अध्यापक वर्ग में वन्दना शर्मा, मीनाक्षी चौहान, पद्म जमवाल, एलेक्स करमजीत, राजेश, मीने राम
तथा छात्र कार्तिकेशव, भव्यांशी, श्रेया वर्मा, शोर्य ठाकुर, सूर्यांश सिंह, शुभांगी कायस्था ने यह राहत सामग्री प्रदान की।
Related
0
0
Average Rating