कुल्लू 24अगस्त
जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी ने जानकारी दी कि जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय कुल्लू द्वारा वर्ष 2023-24 व 2024-25 हेतु नोडल युवा मंडल व युवा स्वयं सेवी का चयन किया जा रहा है। इस चयन प्रक्रिया के अंतर्गत साक्षात्कार दिनांक 22 अगस्त 2023 को जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय कुल्लू में किए गए, जिसमें कुल्लू जिला के आनी व नगर खण्ड के कोई भी युवा चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए है।
अतः कुल्लू जिला के नग्गर व आनी खण्ड के युवाओं से आहवान किया जाता है कि अधिक से अधिक पात्र युवा खण्ड स्वयं सेवी के लिए आवेदन करें। आवेदन दिनांक 03 सितंबर 2023 तक जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कार्यालय में भेज / प्रेषित कर सकते हैं।
युवा स्वयं सेवी को मासिक मानदेय देय होगा।
पात्र युवा अपने आवेदन Contact No. सहित 03 सितंबर 2023 तक जिला युवा सेवा एवं खेल
कार्यालय कुल्लू को भेजें ताकि प्राप्त हुए आवेदनों में से युवा स्वयं सेवी को चयन प्रक्रिया में सम्मिलित किया जा सके।
खण्ड युवा स्वंय सेवी के लिए
आवश्यक योग्यताएं
(a) प्रार्थी 10+2 या इसके समकक्ष होना चाहिए।
b) प्रार्थी की आयु 31 मार्च 20123 को न्यूनतम 20 वर्षे क्या अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। (C) प्रार्थी नियमित छात्र व किसी अस्थाई या अंशकालिन सेवा में नही होना चाहिए।
खण्ड युवा स्वंय सेवी विकास खण्ड का स्थाई निवासी होना चाहिए
वांच्छित योग्यताएं
स्कूल / महाविद्यालय स्तर पर कम से कम 1 वर्ष तक NSS में नाम लिया । b) किसी युवा क्लब का पदाधिकारी या स्वयं सेवी रूप में कार्य करने का अनुभव हो।
अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में व कार्यालय के दुरभाष न० 224702 पर सम्पर्क कर सकते है।
कुल्लू 24अगस्त
जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी ने जानकारी दी कि जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय कुल्लू द्वारा वर्ष 2023-24 व 2024-25 हेतु नोडल युवा मंडल व युवा स्वयं सेवी का चयन किया जा रहा है। इस चयन प्रक्रिया के अंतर्गत साक्षात्कार दिनांक 22 अगस्त 2023 को जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय कुल्लू में किए गए, जिसमें कुल्लू जिला के आनी व नगर खण्ड के कोई भी युवा चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए है।
अतः कुल्लू जिला के नग्गर व आनी खण्ड के युवाओं से आहवान किया जाता है कि अधिक से अधिक पात्र युवा खण्ड स्वयं सेवी के लिए आवेदन करें। आवेदन दिनांक 03 सितंबर 2023 तक जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कार्यालय में भेज / प्रेषित कर सकते हैं।
युवा स्वयं सेवी को मासिक मानदेय देय होगा।
पात्र युवा अपने आवेदन Contact No. सहित 03 सितंबर 2023 तक जिला युवा सेवा एवं खेल
कार्यालय कुल्लू को भेजें ताकि प्राप्त हुए आवेदनों में से युवा स्वयं सेवी को चयन प्रक्रिया में सम्मिलित किया जा सके।
खण्ड युवा स्वंय सेवी के लिए
आवश्यक योग्यताएं
(a) प्रार्थी 10+2 या इसके समकक्ष होना चाहिए।
b) प्रार्थी की आयु 31 मार्च 20123 को न्यूनतम 20 वर्षे क्या अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। (C) प्रार्थी नियमित छात्र व किसी अस्थाई या अंशकालिन सेवा में नही होना चाहिए।
खण्ड युवा स्वंय सेवी विकास खण्ड का स्थाई निवासी होना चाहिए
वांच्छित योग्यताएं
स्कूल / महाविद्यालय स्तर पर कम से कम 1 वर्ष तक NSS में नाम लिया । b) किसी युवा क्लब का पदाधिकारी या स्वयं सेवी रूप में कार्य करने का अनुभव हो।
अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में व कार्यालय के दुरभाष न० 224702 पर सम्पर्क कर सकते है।
Average Rating