किशोरावस्था की ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर हासिल की जा सकती है बुलंदियां’
नादौन 29 अगस्त। बाल विकास परियोजना नादौन के तत्वावधान में मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नादौन में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अंतर्गत एक जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। ‘किशोरों में व्यवहार परिवर्तन’ विषय पर आयोजित इस शिविर की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग ने की।
इस शिविर में किशोरावस्था में बच्चों के शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक स्तर पर होने वाले परिवर्तनों पर जानकारी दी गई। संजय गर्ग ने बताया कि किशोरावस्था मनुष्य के जीवन की विकासात्मक यात्रा में एक स्वर्णिम पड़ाव है। इस समय बच्चे अगर अपनी समस्त ऊर्जा और कौशल को सकारात्मक कार्यों एवं ज्ञान अर्जन में लगाए तो वे जीवन में समस्त बुलंदियों को छू सकते हैं।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी इंदिरा चौहान ने किशोरों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े सभी पहलुओं पर बच्चों के साथ जानकारी साझा की। प्रधानाचार्य डीएम पोसवाल ने शिविर के आयोजन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस शिविर के दौरान बच्चों को प्रदान की गई जानकारी उनके शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ उनमें सामाजिक प्रतिबद्धता को भी बढ़ावा देगी।
Average Rating