जिला स्तरीय युवा महोत्सव-2023 का आयोजन पहली अक्तूबर को
हमीरपुर 26 सितंबर। जिला स्तरीय युवा महोत्सव-2023 के आयोजन को लेकर आज सहायक आयुक्त पवन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त ने बताया कि एक अक्तूबर को गौतम काॅलेज हमीरपुर में जिला स्तरीय युवा महोत्सव-2023 का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिला के 15 से 29 आयु वर्ग के प्रतिभागी सम्मिलित हो सकते हैं।
उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक प्रदर्शनियां तथा स्टाॅल भी लगाए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि महोत्सव के दौरान पांच प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इनमें सामूहिक नृत्य एवं गायन, भाषण, चित्रकला, मोबाइल फोटोग्राफी एवं कविता लेखन एवं पठन प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि भाषण प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओं को क्रमशः 5000 रुपये, 2000 रुपये और 1000 रुपये की पारितोषिक राशि, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किया जाएगा। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओं को क्रमशः 5000, 2500 और 1000 रुपये की पारितोषिक राशि, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न प्रदान किया जाएगा। कविता लेखन में प्रथम तीन विजेताओं को क्रमशः 1000, 750 और 500 रुपये पारितोषिक राशि, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न मिलेगा। मोबाइल फोटोग्राफी और चित्रकला में प्रथम तीन विजेताओं को भी क्रमशः 1000, 750 और 500 पारितोषिक राशि, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह दिया जाएगा।
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी दीपमाला ठाकुर ने बताया कि जिला स्तर पर विजेता रहे प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव-2023 में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा और राज्य स्तर के विजेता को राष्ट्रीय स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। बैठक में अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Average Rating