राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तल्याहड मे” स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन
भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो, मंडी द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तल्याहड मे” स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी की। स्कूल के परिसर में आयोजित सफाई अभियान में स्कूली छात्र-छात्राओं,शिक्षकों की सहरानीय भागीदारी देखी गई । कार्यक्रम के दौरान सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई गई और स्कूल परिसर में श्रमदान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी राजवीर सिंह ने स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुए बताया की भारत सरकार के इस मुंहिम में 1 अक्तूबर को एक घंटा देश के सभी नागरिकों को सफाई में अपना योगदान देना है। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती मधु ने भी छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी।
दूसरा कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चौकी चंद्रहाण मे किया गया। कार्यक्रम प्रभारी ने छात्रों को सफाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया की साफ सफाई हमारे जीवन पर बहुत बड़ा प्रभाव डालती है गंदगी से अनेक प्रकार की बीमारीयां जन्म लेती हैं ।हम सबका कर्तव्य है कि अपने आसपास अपने गांव गली की सफाई रखें और भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वच्छता मुहिम में अपना पूरा सहयोग करें ,जिससे कि हमारा देश स्वच्छ और सुंदर हो सके। स्कूल प्रिंसिपल श्री कृष्ण कुमार ने बच्चों को स्वच्छता शपथ दिलाई और सफाई के महत्व के बारे में जानकारी दी । छात्र छात्राओं और स्कूल शिक्षको ने स्कूल परिसर के पास व स्कूल के खेल मैदान की सफाई की।
Average Rating