राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन जागरूकता अभियान ’’समर्थ – 2023’’ के अन्तर्गत ज़िला के सभी विभागाध्यक्षों के लिए जलवायु परिवर्तन विषय पर सोमवार को कार्यशाला का आयोजन
कुल्लू 7 अक्टूबर 2023
राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन जागरूकता अभियान ’’समर्थ – 2023’’ के अन्तर्गत ज़िला के सभी विभागाध्यक्षों के लिए जलवायु परिवर्तन विषय पर सोमवार को कार्यशाला का
आयोजन।
हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण वर्ष 2011 से ’’समर्थ’’अभियान चला रहा है। यह जागरूकता अभियान प्रत्येक वर्ष ’’ अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण 13 अक्तूबर के उपलक्ष्य में पूरे राज्य में 1 से 15 अक्तूबर तक मनाया जाता है।
ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, कुल्लू द्वारा ’’समर्थ – 2023’’ जागरूकता अभियान के तहत विभ्भिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शैक्षणिक संस्थानों में माॅकडिंल,नुक्कड़ नाटक और जल सुरक्षा खोज एवं बचाव कार्यक्रम जिलेभर में चलाये जा रहें है। इसी श्रृंखला में सोमवार को सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए 11 से 1 बजे तक आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं जलवायु परिवर्तन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने सभी अधिकारियों को इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया है। एवं कहा है कि सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जलवायु परिवर्तन से होने वाले नुकसान की जानकारी होना जरूरी है तथा सभी को आपदा प्रबंधन में सक्रियता से भाग लेना समय की मांग है। आपदा से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए और आपदा प्रबंधन जागरूकता फैलाने के लिए ’’समर्थ’’ अभियान चलाया जा रहा है।
Average Rating