जिला स्तरीय फुल्ल यात्रा मेले का आवासीय आयुक्त ने किया विधिवत समापन
Read Time:2 Minute, 12 Second
पांगी, 17 अक्टूबर
आवासीय आयुक्त पांगी रितिका जिंदल ने मंगलवार को तीन दिवसीय जिला स्तरीय फुल्ल यात्रा मेले का विधिवत समापन किया।
इस दौरान उन्होंने सभी विभागों के उपमंडल स्तरीय अधिकारियों, महिला मंडल, युवक मंडल और मेला आयोजन समिति को मेले के सफल आयोजन की बधाई।
उन्होंने कहा कि मेले और उत्सव जहां स्थानीय लोगों में आपसी भाईचारा को बढ़ाते है वहीं पारंपरिक संस्कृति के भी परिचायक होते हैं।
फुल्ल यात्रा उत्सव के दौरान विभिन्न खेल गतिविधियां भी आयोजित की गई।
आवासीय आयुक्त ने आयोजित खेल गतिविधियों के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 10 टीमें, कबड्डी में 8 टीमें और बेडमिंटन में 10 खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन किया ।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में वैली किंग्स ने प्रथम व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किलाड़ ने दूसरा स्थान हासिल किया इसी तरह
कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किलाड़ प्रथम व राजकीय महाविद्यालय किलाड़ की टीम दूसरे स्थान पर रही जबकि बेडमिंटन प्रतियोगिता में विद्युत विभाग से देवेंदर ठाकुर ने प्रथम व संदीप कुमार शर्मा ने दूसरा स्थान हासिल किया वहीं म्यूजिकल चेयर रेस में महिला मंडल धरवास की नीमा देवी विजेता रहीं।
इस दौरान एसडीएम पांगी रमन घरसंगी व तहसीलदार पांगी शांता कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
Related
0
0
Average Rating