मुख्य संसदीय सचिव वन, ऊर्जा, पर्यटन एवं परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने आज शीशामाटी बाईपास का लोकार्पण किया

Read Time:5 Minute, 50 Second

मुख्य संसदीय सचिव वन, ऊर्जा, पर्यटन एवं परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने आज ने 11.30 लख रुपए की लागत से निर्मित किए गए शीशामाटी बाईपास को आज लोगों को समर्पित किया इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस बाईपास का बनना बहुत लंबे समय से प्रस्तावित था परंतु हमने इस कार्य को तेज गति देकर आज जनता को समर्पित किया है इस बाईपास के बन जाने से यहां भुट्टी  चौक पर लगने वाले जाम से निजात मिलने के साथ ही अब शीशा माटी गलू विकास के लिए भी खुल गया है

 उन्होंने कहा कि शीग्र ही लग भाग डेढ़ करोड़ खर्च कर इस सड़क को डबल लेन बना कर पक्क्का किया जाएगा 

 उन्होंने कहा कि जब तक हम अपनी बात पर भूमि को जब तक हम अपनी माता की सेवा नहीं कर सकते उस व्यक्ति का जीवन कभी सार्थक नहीं हो सकता

उन्होंने   कहा कि इस बाई पास के बन जाने से अब लग घटी के विकास का द्नीवार खुल गया है जिससे यहाँ पर्फ्ह्यातन के नए रास्ते खुलेंगे यह

उन्होंने कहा ,कि अभी विजयदशमी  के लिए कला केंद्र को सजाने का कार्य भी चल रहा है इस बार का दशहरा बिल्कुल अलग अंदाज में मनाया जाएगा 

उन्होंने कहा कि पिछले साल जूता मार्केट में और चारपाईयों की मार्केट में  जो कमाई  6 करोड़ 10 लाख थी इस वर्ष  नुकसान होने के बावजूद भी, बिना कोई किराया  बढ़ाये , हमारी प्लॉटों की कमाई इस बार   लगभग 8 करोड़ पहुंचने वाली है

उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू,  की सरकार वह सरकार है जिस सुख की सरकार  ने आपदा में जिन लोगों को नुकसान हुआ था, जिनके मकान नष्ट हुए  थे उन्हें 7- 7 लाख रुपये का मुआवजा देने का प्रावधान  किया है सरकार द्वारा   भूमिहीन प्रभावितों को  शहर में बसने के लिए दो विश्वा  और गांव में बचाने के लिए तीन विश्वे भूमि का  इंतजाम किया जाएगा

उन्होंने  कहा कि आने वाले वक्त में बहुत बड़े उज्जवल भविष्य की में उम्मीद रख रहा हूं कि लग घाटी का भविष्य उज्जवल होगा 

उन्होंने  कहा कि यह भी  खुशी की बात  है कि जो एक संकल्प लिया था कि व्यास नदी  का पानी बिजली महादेव  पहुंचा  कर शिवलिंग पर अभिषेक करेंगे,  थोड़े दिनों में 10 करोड़ से निर्मित इस स्कीम का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री जी करेंगे

 उन्होंने कहा कि  मैं कोशिश करता रहूंगा कि आप लोगों को ज्यादा से ज्यादा काम हो सके  और सभी मिलजुल कर एकजुट होकर आगे बढ़ें 

 उन्होंने  कहा की कुछ  दिन पहले मेरा  कुल्लू शहर में नागरिक अभिनंदन  रखा गया मुझे  नहीं पता था  पर  आज मुझे खुशी है कि जनता समझ रही है की अच्छे काम के लिए सभी का सहयोग आवश्यक होता है, और इस सहयोग के लिए में सबका आभारी हूँ 

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सेस राम चौधरी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सेस राम आज़ाद ने भी अपने विचार प्रकट किये 

इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत, पार्षद गण , सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कांगड़ा जिला की सभी पंचायतों में चलेगा टीबी मुक्त अभियान: सीएमओ
Next post मुख्यमंत्री ने राज्य सहकारी बैंक की ‘सपनों का संचय’-डिपोजिट लिंक्ड ऋण योजना का शुभारंभ किया
error: Content is protected !!