वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जगतसुख में मासिक धर्म स्वच्छता विषय पर एक दिवसीय खंड स्तरीय संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजन
Read Time:1 Minute, 34 Second
कुल्लू 5 दिसम्बर
बाल विकास परियोजना कटराई के तत्वाधान में आज वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जगतसुख में मासिक धर्म स्वच्छता विषय पर एक दिवसीय खंड स्तरीय संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता डा पिया कपूर ने की। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, जिससे संबंधित समाज में कई भ्रांतियां । उन्होंने कहा कि हर स्तर पर बच्चियों , महिलाओं के प्रति नकारात्मक सोच न हो इसके लिए स्कूल एवं पंचायत स्तर पर जागरूकता शिविर लगाए जाएँ। स्वास्थ्य शिक्षिका ममता ने स्वास्थ्य एवं फलाहार बारे जानकारी. दी।
किशोर स्वास्थ्य परामर्शदाता सीता नालडू ने किशोरावस्था में होने वाले बदलाव एवं मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। घनश्याम शर्मा ने एड्स के बारे में बच्चों के जागरूक किया । वृत पर्यवेक्षिका प्रोमिला ने किशोरावस्था में लिए जाने वाले पोषाहार संबंधी जानकारी दी। इस अवसर पर स्थानीय पाठशाला का स्टाफ व अन्य उपस्थित थे।
Related
0
0
Average Rating