नई प्रौद्योगिकी के माध्यम से युवाओं को मिलेंगे स्वरोजगार के अवसर: पठानिया

Read Time:4 Minute, 10 Second

शाहपुर, धर्मशाला, 16 दिसंबर।  विधायक केवल सिंह पठानिया ने शनिवार को उपयुक्त प्रौद्योगिक केन्द्र (एटीसी) शाहपुर में सम्मेलन कक्ष तथा राजीव गांधी सेंटर फाॅर रिसर्च एंड डिवल्पमेंट आॅफ लीफ प्लांट एंड बायो-डिग्रेडेबल मैट्रियल केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा राजीव गांधी सेंटर फाॅर रिसर्च एंड डिवल्पमेंट आॅफ लीफ प्लांट एंड बायो डिग्रेडिबल मैट्रियल केंद्र का का उद्देश्य नई टेक्नोलॉजी को अपनाकर रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि नई प्रौद्योगिकी को अपनाने से युवाओं को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर सृजित करने की दिशा में कदम उठाए हैं तथा इसी के तहत विभिन्न स्तरों पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शाहपुर का एटीसी केंद्र भी युवाओं को नवीनतम प्रौद्योगिकी के साथ स्वरोगार की दिशा में आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में संस्कृति तथा पर्यावरण सरंक्षण को सम्मिलित करने का निर्णय भी लिया है।
इस कार्यक्रम में सुनंदा पटियाल साइंटिफिक ऑफिसर एवं नोडल ऑफिसर राजीव गांधी सेंटर फाॅर रिसर्च एंड डिवल्पमेंट आॅफ लीफ प्लांट एंड बायो डिग्रेडिबल मैट्रियल केंद्र ने पतल एव डोना से सम्बधित शोध एवं विकास की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि केन्द्र के माध्यम से लोगों को प्रशिक्षण देकर बायोडिग्रेडेबल प्रोडक्टस  इत्यादि को बढ़ावा देकर प्लास्टिक के उपयोग को कम किया जा सकता है।
कार्यक्रम में श्री राव शर्मा वैज्ञानिक ऑफिसर  सेंटर में चल रही गतिविधियों के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि  एटीसी केंद्र के माध्यम से चार जिलो में (काँगड़ा, चम्बा, ऊना तथा हमीरपुर) में मिस्त्रियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम मे आजीविका के प्रशिक्षण, विज्ञान एवं पर्यावरण  की गतिविधियों को चलाया जा रहा है।
इस मौके पर  वरिष्ठ काँग्रेस नेता देवदत्त शर्मा,नीना ठाकुर महिला ब्लॉक् काँग्रेस अध्यक्ष, प्रदीप बलोरिया, अजय बबली प्रधान,गोपाल सिंह उप प्रधान,सुमन देवी पंचायत समिति सदस्य, आशा देवी पंचायत समिति सदस्य, रंजना थापा,प्रवीण गुलेरिया,रीना पठानिया, सुषमा देवी,सीमा देवी,सरोशी परमार, नम्रता चंबियाल, सुनीता ठाकुर,आदि अन्य महिलाएं मोजूद रही। रीना जसबाल साइन्सटिस्ट,उप मंडल अधिकारी करतार चंद,लोकनिर्माण बिभाग एक्सीयन अंकज सूद,बिजली विभाग एक्सीयन अमन चैधरी,खंड विकास अधिकारी कंवर सिंह,जलशक्ति बिभाग एसडीओ रजाक मोहम्मद, लोक निर्माण विभाग एसडीओ वीपुल पुंज ,आदि अन्य बिभागो के अधिकारी भी मोजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 18 से 28 दिसंबर तक नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के लिए होगा बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण-उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा
Next post 25 तक बंद रहेगा हमीरपुर-अणु मुख्य मार्ग
error: Content is protected !!