सार्वजनिक वितरण प्रणाली की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित

Read Time:3 Minute, 53 Second

ऊना, 10 जनवरी – सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 310 उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से जिला के 1,47,892 राशन कार्ड धारकों को लाभान्वित किया जा रहा है। यह जानकारी एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की त्रैमासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जिला ऊना में कुल 1,47,892 राशन कार्ड धारक व 5,81,598 जनसंख्या है जिसमें एपीएल श्रेणी के 87,028 बीपीएल के 19,393 अंत्योदय अन्न योजना के 10,299 तथा प्राथमिक गृहस्थियां के 31,172 उपभोक्ता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला में आधार सीडिंग का कार्य 99.99 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है जबकि मोबाइल सीडिंग का कार्य 96.32 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपनी-अपनी ईकेवाईसी संबंधित/नज़दीकी उचित मूल्य की दुकान में करवाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता ईकेवाईसी 31 जनवरी तक अपने नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर करवा सकते हैं।

एडीसी ने बताया कि जिला में 309 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से माह सितम्बर, 2023 से नवम्बर, 2023 तक कुल 53,563 किं्वटल आटा, 31,136 किं्वटल चावल, 7,672 किं्वटल दाल, 1,138 किं्वटल नमक, 8,423 किं्वटल चीनी व 5,75,986 लीटर खाद्य तेल वितरित किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कुल 11 हजार 81 गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि सित्मबर, 2023 से नवम्बर 2023 तक खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 687 निरीक्षण किये गये और इस अवधि के दौरान विभिन्न अनियमितताओं के पाए जाने पर 25 मामलों पर कार्यवाही करते हुए 37 हज़ार रूपये का जुर्माना किया गया। इसके अलावा 23 दुकानदारों व व्यापारियों को पॉलीथीन का उपयोग करने पर 21 हज़ार रूपये का जुर्माना किया गया। उन्होंने बताया कि 17 उचित मूल्यों के दुकान धारकों को इसके अतिरिक्त बाजार में विशेष निरीक्षण अभियान के दौरान निरीक्षण किया गया जिसमें 12 गैस सिलेंडर जब्त किए गए तथा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए 15 हज़ार रूपये का जुर्माना वसूला।

उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को गुणवता युक्त खाद्यान सामग्री उपलब्ध करवानें हेतू माह सितम्बर, 2023 से नवम्बर, 2023 तक कुल 48 नमूनें लिये गए जिनमें से 48 नमूनांे की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है प्राप्त रिपोर्ट में 48 नमूनें ठीक पाए गए हैं।

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले ऊना राजीव शर्मा, प्रबंधक एफसीआई राजेंद्र सिंह, विजय कुमार, मोहित धीमान सहित उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ज़िला स्तरीय बैंकर्स समीक्षा समिति की बैठक आयोजित
Next post जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह रावमापा (बाल) में होगा आयोजित
error: Content is protected !!