कुल्लू 23 जनवरी
भारत सरकार की राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा 10000 कृषक उत्पादक संघ एफपीओ की पांचवी समीक्षा बैठक आज यहां उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कुल्लू जिला के लिए सीबीओ कम्युनिटी बेस्ड बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन अरावली सिरमौर तथा डिमोर्ड रामपुर को कृषक उत्पादक संघ से जुड़े कृषक सदस्यों के लिए कुल्लू जिला में ही प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि संस्थाओं द्वारा जिले से बाहर अपने मुख्यालय पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाने से जिले के किसान बागवान प्रशिक्षण लेने से वंचित रह जाते हैं ऐसे में कुल्लू स्थित कृषि विज्ञान केंद्र व डॉ वाई एस परमार बागवानी व वानिकी विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र बजौरा में प्रशिक्षण करवाया जाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक सदस्यों लाभान्वित हो सके।
आशुतोष गर्ग ने सीबीबीओ को को प्रदेश सरकार के सम्बंधित विभागों विशेष कर बागवानी विभाग के साथ समय समन्वय बनाने पर भी जोर दिया ताकि किसानों को और बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके ।उन्होंने ने कहा कि कृषक उत्पादक संघ का गठन करने का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म व लघु किसानों को उनके उत्पादों का बेहतर मूल्य दिलाने के साथ-साथ उन्हें नवीनतम प्रशिक्षण व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना है ताकि सूक्ष्म और लघु किसानों की आर्थिक सुदृढ़ हो सके उन्होंने कृषक उत्पादक संघों में महिलाओं की और अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी बल दिया।
भारत सरकार की इस योजना के तहत कुल्लू जिला 7 किसान उत्पादक कंपनियों का गठन किया गया है जिन में लगभग 2000 सदस्य है।
नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक ऋषव ठाकुर बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
Read Time:2 Minute, 57 Second
Average Rating