उपायुक्त ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत अप्राजिता… मैं चबा की कैलेंडर का किया विमोचन
उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने में हम सब का सहयोग जरूरी है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के लोगो (चित्र) का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें ताकि अभियान के प्रचार में गति आ सके। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने मंगलवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत अप्राजिता… मैं चम्बा की कैलेंडर का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में हम सभी की भागीदारी होनी चाहिए।
उन्होंने सभी से अपील की कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव दे ताकि अभियान को और तेजी मिल सके। उन्होंने कहा कि आमजन के सहयोग से ही अभियान को सफल बनाया जा सकता है बेटियों की सुरक्षा का मुद्दा सबसे अहम है। बेटियों की सुरक्षा के लिए विभाग द्वारा अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश चौधरी ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कैलेंडर का शुभारंभ किया गया है। यह कैलेंडर सभी आंगनबाड़ी सेंटर व जिला व ब्लाक के कार्यालय में लगवाया जाएगा, ताकि इस अभियान का ज्यादा से ज्यादा प्रचार किया जा सके। उन्होंने कहा कि बच्चियों के उत्थान के लिए विभाग द्वारा अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राहुल चौहान, सहायक आयुक्त पीपी सिंह, जिला मिशन समन्वयक मनोहर नाथ व जिला समन्वयक पोषण विकास शर्मा आदि उपस्थित थे।
Average Rating