कुनाह खड्ड में फेंकी सेप्टिक टैंक की गंदगी, जल शक्ति विभाग को बंद करनी पड़ी पेयजल योजनाएं
Read Time:1 Minute, 15 Second
हमीरपुर 23 फरवरी। जोल सप्पड़ क्षेत्र में कुनाह खड्ड के क्रशर के पास अज्ञात लोगों द्वारा सेप्टिक टैंक की गंदगी फैंकने से खड्ड का पानी प्रदूषित हो गया है। अज्ञात लोगों की इस हरकत के कारण जल शक्ति विभाग को अपनी पेयजल योजनाओं को तत्काल बंद करना पड़ा है।
विभाग के अधीक्षण अभियंता नीरज भोगल ने बताया कि शुक्रवार शाम को कुनाह खड्ड के पानी के प्रदूषित होने का पता चलते ही इस क्षेत्र की पेयजल योजनाओं को तुरंत बंद कर दिया गया है और खड्ड के पानी में सेप्टिक टैंक की गंदगी फैंकने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की जा रही है। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि पिछले वर्ष इसी क्षेत्र में डायरिया फैला था। उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी त्वरित कदम उठा रहे हैं।
Related
0
0
Average Rating