नेपाल के बागवानों का 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कुल्लू पहुंचा
कुल्लू, 06 मार्च
भारत और नेपाल के विदेश मंत्रालयों के सहयोग से आयोजित, नेपाल के करनाली क्षेत्र में जैविक हाईलैंड सेब, अखरोट और कीवी की खेती की संभावनाओं के सार्वजनिक और
निजी हितधारकों के क्षमता निर्माण पर केन्द्रित 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत, 28 फरवरी, 2024 को नेपाल के बागवानों का 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, डॉ० यशवंत सिंह
परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी, सोलन के क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र बजौरा, कुल्लू पहुंचा।
यहाँ इनका 29 फरवरी को बजौरा फार्म का दौरा करवाया गया, और डॉ० भूपिंदर सिंह ठाकुर, प्रधान वैज्ञानिक और डॉ० विजय कुमार भारद्वाज, वैज्ञानिक, फल विज्ञान द्वारा सेब, कीवी फल और अखरोट की खेती के उत्पादन तकनीक तथा केन्द्र पर चल रही बागवानी सम्बधित गतिविधियाँ जिसमें कलम बांधना, किस्मों का चयन व प्रूनिंग के बारे में अवगत कराया गया। तदुपरांत, बागवानी अनुसंधान केन्द्र, सेउबाग में डॉ० दिशा, वैज्ञानिक, फल विज्ञान द्वारा हेजलनट, पीकन नट इत्यादि के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई गई।
Average Rating