ऐतिहासिक रहा मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का दौरा, कार्यकर्त्ताओं का बढ़ा उत्साह:  निशांत

Read Time:2 Minute, 39 Second
हमीरपुर। प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता निशांत शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का हमीरपुर का एक दिन का प्रवास जहां विकास की दृष्टि से ऐतिहासिक रहा है, वहीं गृह जिले में उनके आगमन से जिलावासियों और विशेषकर, कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं में उत्साह बढ़ गया है।
 यहां जारी प्रेस बयान में निशांत शर्मा ने कहा कि करीब 15 वर्षों से लटके हमीरपुर के अंतर्राज्यीय बस अड्डे के लिए बजट का प्रावधान और शिलान्यास करके मुख्यमंत्री ने जिलावासियों को बहुत बड़ी सौगात दी है। युकां प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं। उनकी यही दृढ़ इच्छाशक्ति पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश भर देती है। निशांत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक ही दिन में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 77 करोड़ रुपये के 9 विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन करके एक बार फिर यह साबित किया है कि वह उच्च सेवाभाव एवं बड़े दिल वाले नेता हैं।
युकां प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री की जनसभा में जिस तरह लोगों की भीड़ उमड़ी व जगह-जगह पर उनका स्वागत किया गया तथा मुख्यमंत्री ने भी हमेशा की तरह जिस आत्मीयता के साथ आम लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया, उससे साफ नजर आ रहा है कि भाजपा के साथ मिलीभगत करके कुछ कांग्रेसी विधायकों की बगावत के बावजूद आम लोग मुख्यमंत्री के साथ खड़े हैं और मुख्यमंत्री अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं दूरदर्शी सोच के साथ प्रदेश के विकास को गति प्रदान कर रहे हैं।
निशांत शर्मा ने कहा कि भाजपा और विधानसभा से बर्खास्त विधायक अब आम जनता के सामने पूरी तरह बेनकाब हो चुके हैं। ये विधायक अब आम जनता के बीच मुंह दिखाने के काबिल भी नहीं रहे हैं।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप के तीसरे दिन करवाई स्प्रिंट रन और डाउन रिवर रेस
Next post जिला समन्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक
error: Content is protected !!