बुजुर्ग-दिव्यांग मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से वितरित होंगे 12-डी फार्म: डीसी
धर्मशाला, 19 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को घर द्वार पर मतदान करने की सुविधा उपलब्ध करवाने हेतू भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सुविधा प्रदान की जा रही है। फाॅर्म 12-डी के माध्यम से इस आयु वर्ग के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर, घर बैठ कर ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है।
उन्होंने बताया कि सभी बूथ लेबल अधिकारी उनके पोलिंग बूथ के अंतर्गत आने वाले 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं की जानकारी फाॅर्म 12-डी के माध्यम से 12 मई, 2024 तक सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में पहुंचाना सुनिश्चित करें।
बीएलओ फाॅर्म 12-डी से संबंधित डिटेल उनके सुपरवाइजर के माध्यम से भी भेज सकते है। उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा भेजी जाने वाली डिटेल को दैनिक आधार पर माॅनिटर किया जाएगा ताकि सभी पात्र बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके।
Average Rating