4 मई को स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी हमीरपुर विस क्षेत्र की ईवीएम-वीवीपैट
Read Time:1 Minute, 23 Second
हमीरपुर 02 मई। एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर सहायक निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार सोनी ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 हेतु ईवीएम-वीवीपैट मशीनों की प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के लिए आवंटित ईवीएम-वीवीपैट मशीनों को 4 मई को दोपहर बाद विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा तथा स्ट्रांग रूम को सील कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह स्ट्रांग रूम ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर के कमरा नंबर 210 में स्थापित किया गया है। एसडीएम ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे 4 मई को दोपहर बाद ईवीएम-वीवीपैट को स्ट्रांग रूम में रखने और स्ट्रांग रूम को सील करने की प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रहें।
Related
0
0
Average Rating