उपायुक्त ने कुटलैहड़ में जांची मतदान केंद्रों की व्यवस्था

Read Time:2 Minute, 50 Second

ऊना, 9 मई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जतिन लाल ने गुरुवार को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रांे का दौरा किया। उन्होंने वहां मतदाताओं के लिए की गई व्यवस्थाओं और सुविधाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपने दौरे में जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां और कुरियाला और राजकीय प्राथमिक पाठशाला बूसल और कुरियाला में बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सुविधाओं के लिए जिला के सभी मतदान केंद्रों पर सभी न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित बनाई गई हैं। मतदान केंद्रों पर लोगों की सुविधा के लिए छायादार स्थान, स्वच्छ पेयजल, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हीलचेयर व शौचालय समेत सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके अलावा मतदान मतदान केंद्रों पर एनसीसी व एनएसएस के वालंटियर्स भी लोगों की सहायता के लिए तैनात रहेंगे।
बता दें ऊना जिला में चुनावों के दृष्टिगत कुल 516 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में 118 मतदान केंद्र हैं। जिले में हर विस क्षेत्र में 10-10 मतदान केंद्र महिला कर्मियों द्वारा संचालित किए जाएंगे। इस तरह जिला में कुल 50 मतदान केंद्र ऐसे होंगे जिनका जिम्मा महिला कर्मी संभालेगी।
जिला में कुल 4,31,256 मतदाता हैं जिनमें 2,18,224 पुरूष मतदाता, 2,13,028 महिला मतदाता और 4 थर्ड जैंडर मतदाता शामिल हैं। इनमें कुटलैहड़ में कुल 86,870 मतदाता हैं जिनमें 43,715 पुरूष मतदाता, 43,154 महिला मतदाता और 1 थर्ड जैंडर मतदाता शामिल हैं। 
इससे पहले उपायुक्त ने केंद्रीय विद्यालय बंगाणा के निर्माणाधीन भवन के कार्य की प्रगति का जायजा लिया तथा अधिकारियों को निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने को व्यय निगरानी अत्यंत जरूरी: प्रतिभा चौधरी
Next post जेल की सलाखों के पीछे जाएंगे बिके हुए विधायक : मुख्यमंत्री
error: Content is protected !!