क्रूर तानाशाह मुसोलिनी की ‘भक्त’ हैं जॉर्जिया मेलोनी, पहली बार इटली को मिलेगी महिला PM

Read Time:3 Minute, 9 Second

क्रूर तानाशाह मुसोलिनी की ‘भक्त’ हैं जॉर्जिया मेलोनी, पहली बार इटली को मिलेगी महिला PM।

मेलोनी की ‘ब्रदर्स ऑफ इटली’ की फासीवादी जड़ें हैं. जॉर्जिया की सफलता देश में एक बड़े परिवर्तन की तरह है. यूरोपीय संघ का संस्थापक सदस्य और EU की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था इटली में नई सरकार के गठन के बाद कई बदलाव होने की संभावना है.

जॉर्जिया ने हालांकि अपने संबोधन में इटली को एकजुट रखने और सभी नागरिकों के लिए काम करने की बात कही है. 45 वर्षीय जॉर्जिया की पार्टी ने कभी पद नहीं संभाला है, इसलिए उनके सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं. बढ़ती मुद्रास्फीति से लेकर बिजली संकट और यूक्रेन में युद्ध तक ऐसी तमाम समस्याएं हैं, जिससे नई सरकार को निपटना पड़ेगा. जॉर्जिया मेलोनी की पार्टी ‘ब्रदर्स ऑफ इटली’ ने इलेक्शन से पहले ‘द लीग’ और ‘फॉर्जा इटालिया’ के साथ गठबंधन किया था. इस गठबंधन को 43 प्रतिशत मत मिलने के आसार हैं. जबकि खुद जॉर्जिया की पार्टी ने 26 प्रतिशत वोटों पर कब्जा किया है.

77 साल में 70 बार सत्ता परिवर्तन

‘ब्रदर्स ऑफ इटली’ पार्टी एक दक्षिणपंथी पार्टी है. भले ही इटली में 5 सालों में चुनाव का प्रावधान हो, लेकिन यहां सरकारों की आवाजाही लगी रहती है. यहां 77 साल में 70 बार सत्ता परिवर्तन हुआ है. यहां सरकारों का लंबे समय तक बने रहना एक बड़ा चैलेंज हैं. कुछ जानकार कारण बताते हुए कहते हैं कि देश में सरकार का लंबा कार्यकाल इसलिए नहीं रह पाता, क्योंकि यहां राजनीति आज भी बेनेटो मुसोलिनी के इर्द-गिर्द घूमती है. मुसोलिनी की मौत को वैसे तो 77 साल का वक्त बीत गया है, लेकिन इटली में आज भी विरोधियों और समर्थकों के बीच ‘मुसोलिनी’ की राजनीति दिख जाती है.

क्यों नहीं टिक पाती सरकारें?

इटली में नई सरकारे गंठबंधन के बलबूते बनती हैं. गठबंधन में कई पार्टियों की मौजूदगी के चलते विभिन्न नेताओं के विचारों में मतभेद पाए जाते हैं. इन्ही मतभेदों के चलते क्लेश पैदा होता है और पार्टियां गठबंधन से अपना संबंध तोड़ लेती हैं, जिसकी वजह गठबंधन सरकार के प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना पड़ जाता है. और ऐसा बार-बार देखा जाता है. http://dhunt.in/CcwXc?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “TV9 Bharatvarsh”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सबसे जरूरी दोस्त चीन भी छोड़ रहा रूस का साथ, पुतिन के अधिकारी बोले, हमारे पास अब दो ही पार्टनर
Next post Movie Release This Week: बॉक्स ऑफिस पर ‘विक्रम वेधा’ और ‘पीएस 1’ की टक्कर, इस हफ्ते रिलीज होंगी ये 12 फिल्में।
error: Content is protected !!