खाद्य निगम खुली बिक्री के माध्यम से बेचेगा चावल: सेठी
धर्मशाला 05 अगस्त। भारतीय खाद्य निगम के महाप्रबंधक हिमाचल क्षेत्र अराबिंदा सेठी ने कहा कि भारत सरकार ने खुले बाजार में चावल की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखने एवं मूल्यों को स्थिर तथा नियंत्रित रखने हेतु चावल खुली बिक्री के माध्यम से बेचने का निर्णय लिया है इसी के कार्यान्वयन में भारतीय खाद्य निगम, हिमाचल प्रदेश क्षेत्र ने ई-टेंडर के माध्यम से 2000 मीट्रिक टन चावल की बिक्री की जानी है जिसकी विस्तृत जानकारी भारतीय खाद्य निगम की वेबसाइट पर दी गयी है। इसके अतिरिक्त भारतीय खाद्य निगम, हिमाचल प्रदेश क्षेत्र के पीईजी नलसर में 500 मीट्रिक टन, एफएसडी हमीरपुर 200मीट्रिक टन, एफएसडी जीकेटी 500 मीट्रिक टन, पीईजी बन्ने दी हट्टी 200 मीट्रिक टन, पीईजी हरोली 400 मीट्रिक टन, सी.डब्लू.सी देहरा 200 मीट्रिक टन चावल की बिक्री 07 अगस्त को ई-आक्सन के माध्यम से की जाएगी ताकि खुले बाजार में पर्याप्त मात्रा में चावल की उपलब्धतता रहे।
Average Rating