लघु सचिवालय में कलाकारों ने प्रस्तुत किया प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर आधारित नुक्कड़ नाटक
Read Time:1 Minute, 42 Second
कुल्लू, 8 अक्टूबर, 2024
लघु सचिवालय में कलाकारों ने प्रस्तुत किया प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर आधारित नुक्कड़ नाटक I
कृषि मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से कलाकारों द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पी. एम. एफ. बी. वाई. जीओवी) पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया I जिसमें किसानों की समस्याओं और उनके समाधान पर मनोरंजक तरीके से जानकारी दी गयी I
नुक्कड़ नाटक के द्वारा बताया गया कि किस तरह छोटे बड़े किसान और बागवान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं I कलाकारों ने ऑनलाइन पंजीकरण, टोल फ्री नंबर और अन्य जानकारियां बेहद ही चुटिले अंदाज़ में लोगों से साझा की I साथ ही अन्य गुदगुदाते संवादों ने दर्शकों को लोट पोट किया I
नाटक ख़त्म होने के बाद कलाकारों ने जानकारी दी कि वे हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में इस नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर किसानों एवं बागवानों के बीच प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से सम्बंधित जानकारियां साझा कर रहे हैं I
इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि विभाग कुल्लू, सुशील शर्मा सहित कई अधिकारी, व कर्मचारी भी उपस्थित रहे I
Related
0
0
Average Rating