मंडी जिला में 13 अक्तूबर से चलेगा समर्थ-2024 का जागरूकता अभियान- अपूर्व देवगन

Read Time:4 Minute, 14 Second

मंडी, 10 अक्तूबर।  जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी द्वारा समर्थ-2024 कार्यक्रम के अन्तर्गत 13 अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक सुरक्षित भवन निर्माण अभ्यास पर जिला में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन  ने बताया कि सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से संबद्ध सांस्कृतिक दलों द्वारा इस दौरान लोगों को  नुक्कड़-नाटकों के माध्यम से  भूकंपरोधी भवन निर्माण की विभिन्न विधियों बारे  जागरूक  किया जाएगा। कलाकार लोगों को भूकंप के दौरान जान-माल की क्षति व नुकसान को कम करने के दृष्टिगत भूकंप सुरक्षित मकान में प्रयोग होने वाली विभिन्न विधियों और गुणवत्तायुक्त सामग्री बरतने को लेकर भी जानकारी देंगे।  उन्होंने कहा कि आपदाओं से  सुरक्षित रहने के लिए सुरक्षित भवन निर्माण का ज्ञान होना अत्यंत जरुरी है।
जिला में यहां-यहां होगा नुक्कड नाटकों का आयोजन 
उन्होंने बताया कि 13 अक्तूबर को करसोग उपमंडल में बस स्टैंड करसोग और ग्राम पंचायत खील में, बल्ह में कंसा चौक और ग्राम पंचायत लोअर रिवालसर में तथा धर्मपुर में ग्राम पंचायत लंगेहड तथा बस स्टॉप टीहरा में नुक्कड़ नाटक आयोजित होंगे।  14 अक्तूबर को पधर उमण्डल में ग्राम पंचायत डलाह और पाली में, सरकाघाट उपमण्डल में पुराना बस अड्डा सरकाघाट और ग्राम पंचायत बरछबाड़ में तथा जोगिन्द्रनगर उपमण्डल में पुराना मेला मैदान और नया मेला मैदान जोगिन्द्रनगर में, 15 को सदर मंडी उपमण्डल में इंदिरा मार्केट मंडी और बस स्टैंड मंडी में, बालीचौकी उपमण्डल में टैक्सी स्टैंड बालीचौकी और नगवाईं बाजार में, थुनाग उपमण्डल में ग्राम पंचायत थुनाग और ग्राम पंचायत बागाचुनौगी में, 16 अक्तूबर को सुन्दरनगर में  न्यू बस स्टैंड सुन्दरनगर और मेन बाजार डैहर में, कोटली उपण्डल में ग्राम पंचायत भरगांव और बागी में और गोहर उपमण्डल में वर्षा आश्रालय चैलचौक और वर्षा आश्रालय गोहर  में नुक्कड़-नाटकों का आयोजन किया जाएगा। पहला कार्यक्रम  प्रातः 11 बजे तथा दूसरा दोपहर 3 बजे से आयोजित होगा।
यह सांस्कृतिक दल करेंगे नुक्कड़-नाटक
चार दिनों तक चलने वाले इस अभियान में करसोग में कामक्षा सांस्कृतिक लोक कला मंच करसोग, बल्ह में जालपा कला मंच बल्ह, धर्मपुर में बाबा कमलाहिया सांस्कृतिक दल धर्मपुर, पधर में राधिका म्यूजिकल ग्रुप बलद्वाड़ा, सरकाघाट में हिमाचल संगीत कला केन्द्र सरकाघाट, जोगिन्द्रनगर में सरस्वति म्यूजिकल ग्रुप धर्मपुर, सदर में संवाद युवा मंडल मंडी, बालीचौकी में अनुशिका कलाम मंच नगवाईं, थुनाग में अमर युवक मंडल बगस्याड, गोहर में माण्डव्य कला मंच भंगरोटु, सुन्दरनगर में शांगल म्यूजिकल गु्रप गुलाड़, कोटली में शिव गौरी कला मंच गुटकर नुक्कड़ नाटकों का मंचन करेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जिला हमीरपुर के कुल 532 मतदान केंद्रों की सूची अंतिम रूप से प्रकाशित
Next post आईटीआई भोरंज में की मॉक ड्रिल, बचाव के उपायों की भी दी जानकारी
error: Content is protected !!