कुल्लू दशहरा मेला में बच्चों के मानसिक विकास हेतु कार्यक्रमों का आयोजन
कुल्लू 11 अक्तुबर। 2024
जिला उपायुक्त तोरुल एस रवीश एवं रैडक्रॉस अध्यक्ष ने बताया कि ज़िला रेड क्रॉस सोसाइटी कुल्लू के माध्यम से संचालित ज़िला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र द्वारा दिनांक 13 अक्तूबर 2024 से 19 अक्तूबर 2024 को दोपहर बाद 3 बजे से 7 बजे के दौरान कुल्लू दशहरा मेला के प्रदर्शनी मैदान में स्थापित रेड क्रॉस स्टाल में बच्चों की स्मरण शक्ति तेज़ करने तथा शारीरिक विकास के लिए विभिन्न प्रकार कि खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी | बच्चों के बचपन के बहुमूल्य समय में बौधिक और शारीरिक विकास को बढावा देने वाली छोटी-छोटी गतिविधियां जो खेल-खेल में सिखाई जाएगी जैसे कि बॉल ग्रिप, हाथ-आँख का तालमेल, रंगों व अक्षरों की पहचान इत्यादि।
उन्होंने बताया की कार्यक्रम के दौरान बच्चों को इनाम भी दिए जायेंगे और ज़िला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र (DDRC) द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार कि दिव्यंगों और जन साधारण के लिए दी जा रही क्लिनिकल सुविधाओं की भी जानकारी दी जाएगीl उन्होंने आम जनता से अनुरोध
किया है कि प्रदर्शनी मैदान के रेड क्रॉस स्टाल में आकर विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठायें
Average Rating