भलियानी गांव को मिली नई बस सेवा, सड़क पक्की करने का कार्य जल्द शुरू होगा
Read Time:2 Minute, 38 Second
कुल्लू 27 अक्टूबर
मुख्य संसदीय सचिव वन, ऊर्जा, पर्यटन एवं परिवहन सुन्दर सिंह ठाकुर ने रविवार को लग घाटी के भलीयानी गांव के लिए बस सेवा का शुभाभारंभ किया। उन्होंने भुट्टी चौक से भलियानी बस को हरी झंडी दिखाई।
भालियानी में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के सभी क्षेत्रों को बस योग्य सड़कों से की सुविधा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है तथा गांवों के विकास के लिए प्रत्येक संभव कदम उठाने का प्रयत्न कर रही है।
उन्होंने कहा कि मेरे लिए विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र का विकासकार्य सर्वोपरि है तथा विकास के मार्ग में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि भलियानी के लिए बस सुविधा से यहां के लोगों की आर्थिक रूप से तरक्की के रास्ते खुलेंगे तथा शीघ्र ही इस सड़क को पक्का करने का कार्य भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनता के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है तथा मुख्यमंत्री ने भूभू जोत से बनने वाली टनल का मुद्दा केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ प्रभावी रूप से रखा है। प्रदेश की प्राथमिकता के कार्यों में इसे प्रमुखता से रखा गया है। उन्होंने कहा कि भू-भू जोत टनल का मामला रक्षा मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है तथा इस जोत से बनने वाली टनल योजना को सामरिक महत्व की योजना माना है।
उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी जताया।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों द्वारा सीपीएस का शानदार स्वागत भी किया गया।
कार्यक्रम में स्थानीय पंचायतों के प्रधान, लोक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Related
0
0
Average Rating